ADVERTISEMENTREMOVE AD

2023 से चल सकती हैं प्राइवेट ट्रेनें, राहुल ने कहा-जनता जवाब देगी

प्राइवेट ट्रेनें 12 क्लस्टर में ऑपरेट करेंगी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेलवे ने प्राइवेट कंपनियों के पैसेंजर ट्रेन ऑपरेट करने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. रेलवे ने प्राइवेट प्लेयर्स से 109 जोड़ी रूट पर हिस्सेदारी के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (RFQ) मांगा है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने 2 जुलाई को बताया कि रेलवे के ऑपरेशन्स में प्राइवेट कंपनियों का पैसेंजर ट्रेन चलाने का ऑपरेशन महज 5 फीसदी ही होगा. हालांकि रेलवे के इस पूरे कदम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया से ऑनलाइन बात करते हुए बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि अगर प्राइवेट कंपनियां पैसेंजर ट्रेन चलाने के मामले में किसी भी परफॉरमेंस इंडिकेटर पर खरी नहीं उतरीं तो पेनाल्टी लगाई जाएगी.

2023 से प्राइवेट ट्रेनें हो सकती हैं शुरू

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्राइवेट ट्रेन ऑपरेशन अप्रैल 2023 तक शुरू हो सकता है. यादव ने कहा कि सभी कोच मेक इन इंडिया पॉलिसी के तहत खरीदे जाएंगे और ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट ऑपरेटर्स की ही होगी.

चेयरमैन ने बताया कि प्राइवेट ट्रेनों का किराया कॉम्पिटिटिव होगा और इसे तय करते समय एयरलाइन और बसों के किराये को ध्यान में रखना होगा.  

प्राइवेट ट्रेनें 12 क्लस्टर में ऑपरेट करेंगी. इनमें बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, मुंबई, पटना, प्रयागराज, सिकंद्राबाद, हावड़ा, चेन्नई भी शामिल हैं.

0

109 जोड़ी रूट के लिए रेलवे ने मांगा प्रस्ताव

रेलवे ने 1 जुलाई को पैसेंजर ट्रेन ऑपरेशन्स में प्राइवेट हिस्सेदारी आमंत्रित करने की शुरुआत की. रेलवे ने 109 जोड़ी रूट पर प्राइवेट कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (RFQ) मांगा. रेलवे का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में करीब 30 हजार करोड़ का प्राइवेट इंवेस्टमेंट होगा.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर इससे संबंधित जानकारी शेयर की थी. इसमें बताया गया कि ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के मुताबिक डिजाइन किया जाएगा. बताया गया कि सफर के समय में कमी आएगी. इन प्राइवेट ट्रेनों में रेलवे के गार्ड और ड्राइवर होंगे.  

गरीबों की जीवनरेखा छीन रही सरकार: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलवे के इस कदम पर सरकार की आलोचना की है. राहुल का कहना है कि रेल गरीबों की जीवनरेखा और सरकार इसे छीन रही है.

राहुल ने कहा कि देश की जनता इसका करारा जवाब देगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×