दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग के मुताबिक आज (रविवार) शाम तक आंधी और हल्की बारिश आ सकती है. हालांकि सुबह का मौसम गर्म रहा है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि शाम में हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
इससे पहले शनिवार को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
फिलहाल दिल्ली-एनसीआर वालों को धूल भरी धुंध से राहत मिल गई है. हालांकि मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी सफर के मुताबिक, एनसीआर में एयर क्वालिटी अभी भी गंभीर स्थिति में है.
हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश
हरियाणा-पंजाब में कई जगहों पर शनिवार को बारिश हुई. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी शाम को झमाझम बारिश हुई. बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. इससे पहले चंदीगढ़ में भी धूल भरी आंधी चल रही थी, जिसके कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर पड़ा था.
यह भी पढ़ें: A से Z के ये अक्षर याद दिला देंगे आपको बारिश क्यों पसंद है ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)