ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

राजस्थान के गवर्नर के व्यवहार से परेशान: चिदंबरम

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कई ट्विस्ट आ रहे हैं

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान का सियासी नाटक थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्पीकर ने राजस्थान हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे सोमवार को उन्होंने वापस भी ले लिया. बता दें कि 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुधा बीएसपी के टिकट पर जीते थे. उन्होंने पिछले साल कांग्रेस में एक समूह के रूप में विलय के लिए अर्जी दी थी. विधानसभा स्पीकर ने अर्जी के दो दिन बाद आदेश जारी कर ऐलान किया था कि इन 6 विधायकों से कांग्रेस के अभिन्न सदस्य की तरह व्यवहार किया जाए.

स्नैपशॉट

राजस्थान में सियासी घमासान जारी

स्पीकर जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका

5:14 PM , 27 Jul

राजस्थान के गवर्नर के व्यवहार से परेशान: चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस राजस्थान के गवर्नर के व्यवहार से परेशान हो गई है और संविधान के उल्लंघन के मामलों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए देश भर के राजभवनों पर प्रदर्शन कर रही है.

चिंदबरम ने कहा, "गवर्नर विधायक को समन भेजने और उस पर साइन करने के लिए एक फॉर्मल इंस्ट्रूमेंट है. अगर कोई सीएम जिस पर बहुमत में न होने का आरोप है, अपना बहुमत सिद्ध करने के लिए विधानसभा सत्र बुलाना चाहता है तो वो उसका अधिकार है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:48 PM , 27 Jul

BSP विधायकों के विलय के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज

बीजेपी विधायक मदन दिलावर मदन दिलावर ने बीएसपी के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय करने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी.

0
1:55 PM , 27 Jul

सीएम गहलोत ने पीएम से की राज्यपाल की शिकायत

राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मैंने कल प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें राज्यपाल के व्यवहार के बारे में बताया, मैंने उनसे सात दिन पहले लिखे गए पत्र के बारे में बात की

1:52 PM , 27 Jul

राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता गिरफ्तार

राजस्थान में कांग्रेस ने चल रही राजनीतिक संकट को लेकर आज देश के सभी राज्यों में राजभवनों के सामने प्रदर्शन का ऐलान किया था. उसी कड़ी में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इसी के तहत सोमवार को लखनऊ में राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Jul 2020, 11:13 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×