13 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का राजस्थान में दौरे का दूसरा दिन है. उन्होंने अजमेर और नागौर में दो किसानों से जुड़े कार्यक्रमों को संबोधित किया. करीब 2 बजे राहुल गांधी अजमेर पहुंचे, जहां पर उन्होने किसान ट्रैक्टर रैली में किसानों को संबोधित किया. इसके बाद राहुल गांधी नागौर के लिए रवाना हुए जहां वो किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे हैं. कांग्रेस ने जो तस्वीरें जारी की हैं उसमें रैली में भारी भीड़ दिख रही है.
राहुल गांधी ने अजमेर में किसानों के आराध्य लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की बलिदान स्थली सुरसुरा में दर्शन किए और पूजा-आराधना की.
नए कृषि कानूनों से बेरोजगारी बढ़ेगी: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अजमेर में कृषि कानूनों पर बोलते हुए कहा कि इन कानूनों की वजह से बेरोजगारी बढ़ेगी. 'पीएम कहते हैं कि वो विकल्प दे रहे हैं. हां उन्होंने विकल्प दिए हैं- भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या. वो किसानों से बात करना चाहते हैं लेकिन वो ऐसा तब तक नहीं करेंगे जब तक कानून नहीं बदले जाते. किसानी भारत माता से जुड़ी है, उद्योगपतियों से नहीं.'
PM मोदी चाहते हैं कि किसानी दो मित्रों के हवाले हो जाए: राहुल
अजमेर की किसान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा- .
कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है. यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है. नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए. अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगाराहुल गांधी, कांग्रेस नेता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)