सोनिया की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ''सोनिया गांधी की ग्रेस और चार्म को राजीव गांधी ने कैमरे में कैद किया.'' ये तस्वीरें दोनों की शादी से पहले की हैं या बाद की, ये अभी साफ नहीं है.
राजीव गांधी और सोनिया की मुलाकात इंग्लैंड में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. तभी दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
दोनों ने जब शादी का फैसला किया, तो दोनों के परिवार में माहौल अलग-अलग था. इंदिरा गांधी होने वाली बहू से मिलने लंदन पहुंच गई थीं, वहीं सोनिया के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे. वो नहीं चाहते थे कि सोनिया की शादी एक राजनीतिक परिवार में हो, लेकिन दोनों ने इस शादी के लिए उन्हें राजी कर ही लिया. सोनिया और राजीव ने साल 1968 में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली.
राजीव गांधी ने कई बार मीडिया में पत्नी सोनिया की तारीफ खुलकर की है. एक बार उन्होंने सोनिया के लिए कहा था, ''जब मैंने पहली बार सोनिया को देखा था, तभी मुझे पता चल गया था कि मेरे लिए वो ही हैं. सोनिया खुलकर बोलती हैं और कुछ छिपाती नहीं. वो बहुत समझदार हैं.'' सोनिया और राजीव गांधी के बीच का यही प्यार इन तस्वीरों में झलक रहा है.
(ये आर्टिकल सबसे पहले 21 दिसंबर, 2018 को पब्लिश किया गया था. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इसे दोबारा पब्लिश किया जा रहा है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)