गौतमबुद्धनगर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण की चपेट में अब बीजेपी विधायक पंकज सिंह भी आ गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी. जिले में मंगलवार को 102 नए संक्रमित मरीज मिले.
विधायक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने ट्वीट किया,
कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 102 नए संक्रमित मरीज सामने आए तो वहीं 86 मरीज स्वस्थ भी हुए. जिले में अब तक कुल 6946 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. 1067 मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. वो होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे. प्रमोद सावंत ने बुधवार को जानकारी दी कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह होम आइसोलेशन में हैं.
बता दें कि कोरोना से संक्रमण में कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां आ चुकी हैं. गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. फिलहाल वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, वहीं उनसे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वो डिस्चार्ज हुए.
ये भी पढ़ें- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव, घर में आइसोलेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)