ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभाः पीएम मोदी के भाषण का एक शब्द रिकॉर्ड से हटाया गया

राज्यसभा की कार्यवाही से पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का एक शब्द रिकॉर्ड से बाहर निकाला गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राज्यसभा में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में से एक शब्द रिकॉर्ड से बाहर कर दिया गया है. राज्यसभा के कार्यवाही में ऐसा शायद पहली बार हुआ है, जब प्रधानमंत्री के भाषण का शब्द हटाया गया है.

पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर सवाल उठाए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री के भाषण से एक शब्द को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्यसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा, “सभापति ने राज्यसभा की छह फरवरी को शाम 6.20 से 6.30 के बीच कुछ अंश को कार्यवाही से निकालने का निर्देश दिया है.”

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मुद्दे पर कांग्रेस का रुख बदलने को लेकर टिप्पणी करते हुए यह शब्द कहा था.

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने पीएम का भाषण खत्म करने होने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण के दौरान एक शब्द को भी सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.

संसद की कार्यवाही से प्रधानमंत्री के भाषण के किसी अंश को निकाले जाने की घटना आमतौर पर बहुत ही कम देखने को मिलती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×