राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने गुरुवार को पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. ट्रस्ट के सदस्यों ने भूमिपूजन और शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या आमंत्रित भी किया. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि भी बैठक में उपस्थित थे.
इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अगली बैठक अयोध्या में 3 और 4 मार्च को हो सकती है. इसके अलावा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने अपने हस्ताक्षर का अधिकार ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को सौंप दिया है. अब नृत्यगोपाल दास की जगह अनिल मिश्र ही किसी भी फैसले पर करेंगे हस्ताक्षर.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की देखरेख के लिए हाल ही में गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की पहली बैठक बुधवार को हुई थी.
बता दें, लंबे समय से चल रहे धार्मिक मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए 15 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया था. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी हैं, जिसमें से एक ट्रस्टी दलित समाज से है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली औपचारिक बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास को अध्यक्ष नामित किया गया है. पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वहीं VHP नेता चंपत राय को महासचिव और गोविंद देव गिरी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष चुना गया है. बैठक में ये भी तय किया गया है कि अयोध्या में एसबीआई बैंक में एक ज्वाइंट अकाउंट खोला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)