ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमीत राम रहीम की दो मामलों में हाईकोर्ट में सुनवाई आज 

गुरमीत राम रहीम को मिली है 20 साल की सजा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेल में सजा काट रहे राम रहीम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की दी गई 20 साल की सजा को चुनौती दी है. राम रहीम की मांग है कि उनकी 20 साल की सजा को समाप्त कर दिया जाए. 28 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने ये सजा सुनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उधर, दोनों पीड़ित साध्वियों ने भी गुरमीत राम रहीम की सजा को उम्रकैद में बदलने के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी, इस पर सुनवाई के लिए कोर्ट राजी हो गया है.

0

दोनों ही मामलों की सुनवाई सोमवार को होगी. ये सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधीर मित्तल की बेंच करेगी.

दूसरी तरफ पुलिस हनीप्रीत से भी पूछताछ कर रही है. हनीप्रीत को 3 अक्टूबर को 38 दिनों के बाद गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए जाने से पहले हनीप्रीत ने 2 टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो राम रहीम की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगीं.

यह भी पढ़ें:
पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह कर रही है हनीप्रीत

क्या है हनीप्रीत की गिरफ्तारी के पीछे का सच?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें