गैंगरेप के आरोप के बाद से फरार चल रहे समाजवादी पार्टी नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति को यूपी पुलिस ने बुधवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. प्रजापति को 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
अखिलेश सरकार में मंत्री रहे प्रजापति के खिलाफ बीती 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से प्रजापति फरार चल रहे थे.
गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ गौतम पल्ली थाने में अपराध संख्या 29-17 में मामला दर्ज किया गया था. प्रजापति के साथ पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी आइपीसी की धारा 511, 376 डी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
एक दिन पहले ही इस मामले में पुलिस ने प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति और भतीजे अनूप प्रजापति को हिरासत में लिया गया था. इनके अलावा तीन अन्य सहआरोपियों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है.
पढ़ें- गायत्री प्रजापति के बेटे और भतीजे को पुलिस ने हिरासत में लिया
प्रजापति पर दो साल तक बलात्कार करने का आरोप
एक महिला ने प्रजापति पर आरोप लगाया था कि सपा सरकार में मंत्री प्रजापति ने उसे सपा का बड़ा चेहरा बनाने का झांसा देकर अक्टूबर 2014 से दो साल तक उसके साथ बलात्कार किया. मंत्री और उनके सहयोगियों पर महिला का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और सामूहिक बलात्कार का आरोप है.
महिला ने प्रजापति पर गैंगरेप के अलावा उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि प्रजापति के सरकारी आवास पर उसका आना जाना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)