ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप, मर्डर और गुंडई, यूपी में दागदार एमएलए हैं कई

ये कोई पहला मामला नहीं जब किसी सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर रेप के आरोप लगे हों.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव कांड ने यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया है. विधायकों के रसूख पर सवाल उठा दिया है. एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है और उसका आरोप है कि एक बीजेपी एमएलए ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में जांच जारी है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस विधायक पर रेप का संगीन आरोप लगने के बाद ये मामला प्रदेश के साथ-साथ देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है.

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं जब किसी सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर रेप के आरोप लगे हों. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई विधायकों और दिग्गज नेताओं पर ऐसे आरोप लग चुके हैं. इन दागदार नेताओं पर डालते हैं एक नजर-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गायत्री प्रजापति

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता गायत्री प्रजापति रेप के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं. 2 साल पहले गायत्री प्रजापति भी कुलदीप सेंगर की तरह सुर्खियों में आए. जब 2016 में चित्रकुट की एक महिला ने प्रजापति पर अपहरण और गैंगरेप का आरोप लगाया. मुलायम के करीबी माने जाने वाले प्रजापति के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया. 2017 में उन्हें जेल भी भेजा गया. अभी हाल ही में उन्हें जमानत दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण वर्मा

समाजवादी पार्टी की ही सरकार में उनके पार्टी के एक विधायक अरुण वर्मा पर 2013 में गैंगरेप का आरोप लगा. सुल्तानपुर के इस विधायक और उनके साथियों पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया. शुरुआती जांच में विधायक को इस मामले में क्लीन चीट दे दी गई थी. लेकिन 2016 में महिला की तरफ से अर्जी देने के बाद अदालत ने जांच के आदेश दिए.

जांच जल ही रही थी कि उस महिला की हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप भी एसपी नेता अरुण वर्मा पर ही लगा.

2017 में बीएसपी नेता बज्मी सिद्दकी और उनके साथियों पर रेप का आरोप लगा. अयोध्या से चुनाव लड़ने वाले इस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले में आरोपी नेता समेत सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दद्दू प्रसाद

2011 में जब यूपी में बीएसपी की सरकार हुआ करती थी. पार्टी के विधायक और दद्दू प्रसाद पर बांदा की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया. पार्टी ने कदम उठाते हुए उसे बीएसपी से बाहर काू रास्ता दिखा दिया.

पुरषोत्तम द्विवेदी

बीएसपी के सत्ता में रहते हुए 2010 में पार्टी के विधायक पुरषोत्तम द्विवेदी पर उनकी नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया. यह मामला उन दिनों सुर्खियों में भी रहा. मामले में सीबीआई जांच कराई गई जिसके बाद द्विवेदी को सजा हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन नेताओं पर भी लग चुके हैं आरोप

  • बीएसपी विधायक आनंद सेन
  • एसपी नेता मेराजुद्दीन
  • बीएसपी विधायक हाजी अलीम
  • बीएसपी नेता राम मोहन गर्ग
  • बीएसपी नेता भगवान शर्मा
  • एसपी नेता महेंद्र कुमार सिंह
  • एसपी नेता अमनमणि त्रिपाठी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरमणि त्रिपाठी

यूपी के कद्दावर नेता अमरमणि त्रिपाठी का नाम 2003 तब सुर्खियों में आया, जब यूपी की एक कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या हुई. इस हत्याकांड में अमरमणि का नाम सामने आया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मधुमिता प्रेग्नेंट थी. इस मामले में अमरमणि को सजा हुई और उन्हें जेल भी जाना पड़ा. अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी पर भी 2015 में अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें- उन्नाव जैसी अंधेरगर्दी यूपी में जंगलराज की दस्तक तो नहीं!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×