राम मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रुख साफ किए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बयान आया है. संघ ने कहा है कि उसे (राम) मंदिर निर्माण की दिशा में प्रधानमंत्री का बयान सकारात्मक कदम लगता है.
बता दें कि पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि राम मंदिर के लिए अभी ऑर्डिनेंस नहीं लाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसका रास्ता अपनाया जा सकता है.
पालमपुर अधिवेशन के प्रस्ताव की दिलाई याद
पीएम मोदी के बयान पर RSS ने कहा
हमें आज का प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य मंदिर निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम लगता है. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने के संकल्प का अपने साक्षात्कार में पुनः स्मरण करना यह भाजपा के पालमपुर अधिवेशन(1989) में पारित प्रस्ताव के अनुरूप ही है.RSS
पालमपुर अधिवेशन(1989) में मंजूर हए प्रस्ताव पर RSS ने कहा, ''इस प्रस्ताव में बीजेपी ने कहा था कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने के लिए आपसी बातचीत या उचित कानून बनाने का प्रयास करेंगे।''
''अपना वादा पूरा करे सरकार''
RSS ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के चुनावी घोषणापत्र में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए संविधान के दायरे में उपलब्ध सभी संभव प्रयास करने का वादा किया गया है. इसके साथ ही RSS ने कहा कि भारत की जनता ने उन पर (नरेंद्र मोदी पर) विश्वास जताकर बीजेपी को बहुमत दिया.
RSS के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि इस (मोदी) सरकार कार्यकाल में सरकार वह वादा (राम मंदिर का) पूरा करे, ऐसी भारत की जनता की अपेक्षा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)