2000, 500, 200, 100 और 50 के नए नोट के बाद अब जल्द ही आपके हाथ में 100 रुपये का नया नोट होगा. रिजर्व बैंक ने इस बात की जानकारी दी है. इन नोट का रंग बैंगनी और आकार 66 mm × 142 mm होगा. ऐसे में नए 100 के नोटों के लिए एटीएम को रिकैलिब्रेट करना पड़ सकता है. इससे पहले 2000, 500 और 200 के नए नोट आने के बाद एटीएम में बदलाव की जरूरत पड़ी थी.
पुराने नोट बंद नहीं होगे
रिजर्व बैंक ने बताया है कि पुराने 100 के नोट प्रचलन से बाहर नहीं होंगे. 100 रुपए का नोट देश में सबसे आम नोट है और सबसे ज्यादा काम में आता है. ऐसे में आरबीआई और सरकार पुराने नोटों को एक दम से बंद करके नोटबंदी वाला जोखिम फिर नहीं उठाना चाहेंगे, लेकिन धीरे-धीरे नए नोटों की सर्कुलेशन बढ़ाई जाएगी. ऐसा 10 और 50 के नोटों के साथ भी हो चुका है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए नोट में ये खासियत होंगी-
- बैंगनी रंग
- आकार 66 mm × 142 mm
- माइक्रो लेटर में RBI, भारत, India और 100 लिखा होगा
- स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन
- फ्रन्ट साइड के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर
- बैक पर ऐतिहासिक धरोहर ‘रानी की बाव’ की तस्वीर
- कई नए सिक्योरिटी फीचर से लैस होगा ये नोट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)