ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है. RBI के नए नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी है, आरबीआई पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट जारी कर चुका है. इसके अलावा 200 और 2,000 रुपये के नोट भी जारी किये गये हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 रुपये के इस नए नोट के जारी होने के बावजूद पुराने नोट भी चलन में बने रहेंगे. 20 रुपये का ये नया नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज में जारी होगा. इस नोट पर यूनेस्को की लिस्ट में वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में शामिल एलोरा की गुफा छपी होगी और ये हल्के हरे और पीले रंग (greenish yellow) का होगा.

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे. मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर करीब 10 अरब हो गयी है. मार्च 2018 के अंत में, चलन में रहे कुल नोटों की संख्या में 20 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×