जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़ा बदलाव हुआ है. फैसला किया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान अब रामचंद्र प्रसाद सिंह संभालेंगे. आरसीपी सिंह फिलहाल पार्टी के राज्यसभा सांसद और संसदीय दल के नेता हैं. जेडीयू की बैठक में खुद सीएम नीतीश कुमार ने उनका नाम आगे रखा था. जिस पर अब मुहर लग चुकी है. हालांकि इससे पहले भी नीतीश कुमार ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने आरसीपी सिंह का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरे बाद वही कामकाज देखेंगे.
कौन हैं आरसीपी सिंह
पार्टी में नीतीश कुमार के बाद आरसीपी सिंह को ही दूसरा सबसे बड़ा नेता माना जाता है. बता दें कि आरसीपी सिंह यूपी काडर में आईएएस अफसर के पद पर रह चुके हैं. उन्हें नीतीश कुमार सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी चुना गया था. उन्होंने यूपी सरकार में कई अहम पदों पर भी काम किया है. लेकिन इसके बाद जेडीयू में शामिल हो गए और अब नीतीश कुमार से सबसे खास हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)