ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने नेपाल की जमीन पर बनाईं 9 इमारतें,स्थानीयों को रोका: रिपोर्ट

चीन ने इन इमारतों को बनाने का काम पूरा कर लिया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के साथ चीन का सीमा विवाद चल रहा है. लद्दाख में दोनों देशों के बीच LAC पर तनाव जारी है. लेकिन इस सबके दौरान भी चीन दूसरे देशों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहा है. खबर है कि चीन ने नेपाल की जमीन पर कुछ इमारतें बना ली हैं और नेपाली अथॉरिटी को उस इलाके में जाने से रोक रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के हुम्ला जिले में चीन की सेना ने चुपके से कई इमारतें बना ली हैं. ये कंस्ट्रक्शन नांख्या गांव में हुआ है. भारत के साथ विवाद और सर्दी का मौसम करीब आने की वजह से नेपाली सुरक्षा बलों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चीन ने ये हरकत की है.

चीन ने इन इमारतों को बनाने का काम पूरा कर लिया है और अब वो इमारतों के करीब नेपाल के स्थानीय लोगों को आने से रोक रहा है.

चीन की हरकत का पता कैसे चला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले का सबसे पहले पता तब चला जब गांव की परिषद के प्रमुख विष्णु बहादुर लामा एक रूटीन दौरे के दौरान बॉर्डर के इलाकों में गए. लामा ने बताया कि चीन की सेना ने इमारतों को बनाने का काम पूरा कर लिया है.  

लामा को उस इलाके में जाने से रोका गया. उनका दावा है कि जब उन्होंने चीन के सैनिकों से इमारतों के बारे में सवाल पूछे तो वो बॉर्डर पार कर चीन में चले गए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट कहती है कि लामा ने कुछ दूरी से इमारतों की तस्वीर भी क्लिक की और उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन चीन-नेपाल सीमा से 2 किमी अंदर की तरफ हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें