ADVERTISEMENTREMOVE AD

बडगाम में छुट्टी पर आए सेना के जवान नहीं हुए अगवा: रक्षा मंत्रालय

शुक्रवार शाम से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि आतंकियों ने एक जवान के घर में घुसकर उसे अगवा कर लिया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर के बडगाम में छुट्टी पर आए सेना के एक जवान के अगवा होने की खबर को रक्षा मंत्रालय ने गलत बताया है. शुक्रवार शाम से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि आतंकियों ने एक जवान के घर में घुसकर उसे अगवा कर लिया है. जवान जम्मू और कश्मीर लाइट इफैंट्री यूनिट में तैनात था. ये जवान 1 महीने की छुट्टी लेकर घर आया था. 26 फरवरी से वो छुट्टी पर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिफेंस मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि ये खबर बिल्कुल गलत है बडगाम के चाडूपोरा इलाके में काजीपोरा से छुट्टी पर गए जवान के किडनैप होने की खबर गलत है. जवान पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं रक्षा मंत्रालय ने इस तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है.

8 मार्च को देर शाम मीडिया में ऐसी खबर आई कि सेना के 27 साल के जवान यासीन भट्ट को उनके घर के अंदर घुसकर कुछ आतंकियों ने अगवा कर लिया है. इस खबर के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि राहत की बात है कि ये खबर गलत है और जवान सही सलामत अपने घर पर हैं.

कई जवानों को किया जा चुका है अगवा

वैसे पिछले कुछ सालों से जम्मू और कश्मीर में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें आतंकियों ने जवानों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी है. उमर फैयाज और औरंगजेब जैसे देश के जवान आतंकियों के शिकार बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

UNGA में भारत ने शहीद उमर फैयाज की तस्वीर से दिखाया पाक को आइना

पुलवामा अटैक के बाद और बिगड़ा माहौल

पुलवामा हमले के बाद से ही कश्मीर की हालत और भी बिगड़ गई है. पहले सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान आत्मघाती हमले में शहीद हुए और उसके बाद लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

पुलवामा के बाद भी नहीं थम रही शहादत, अब तक इतने जवान शहीद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×