Q1. लैटिन वाक्य Ubi Jus Ibi Remedium, इसे अक्सर मौलिक अधिकारों का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच और अन्य सभी अधिकारों का अधिकार कहा जाता है. डॉ अम्बेडकर ने इसे भारत के संविधान का दिल और आत्मा कहा था.
नीचे दिए गए ऑप्शन में से सही ऑप्शन चुनकर बताएं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं?आपके ऑप्शन्स हैं:
Q2. 42वें संशोधन अधिनियम के तहत भारतीय संविधान में बड़ी संख्या में संशोधन लाए जाने के कारण इसे 'लघु संविधान' यानी mini constitution भी कहा गया है. उस संशोधन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
Q3. इनमें से किस रूप में भारतीय संविधान का मूल संस्करण प्रकाशित हुआ था?
Q4. भारत के संविधान पर साइन करने वाले पहले और अंतिम व्यक्ति कौन थे?
Q5. भारत के संविधान के कई सिद्धांतों दूसरे देशों के संविधानों से लिए गए हैं. लेकिन भारतीय संविधान में इनमें से किस देश से कोई हिस्सा नहीं लिया गया है?
Q6. भारत के संविधान की प्रस्तावना 'हम, भारत के लोग...' से शुरू होती है. दक्षिण कोरिया का संविधान 'हम, कोरिया के लोग...' से शुरू होता है. बांग्लादेश, जाम्बिया और कई अन्य देशों का संविधान भी इसी तरह से शुरू होता है.
ये लाइन किस देश के संविधान की प्रस्तावना से ली गई है?
Q7. भारतीय संविधान की मूल प्रतियों का घर, ___ की स्थापना 1921 में "भारतीय विधानमंडल के सदस्यों की सहायता" के लिए की गई थी. 1950 में भारत के गणतंत्र बनने के बाद, ज्यादा से ज्यादा खरीद के माध्यम से इसको बड़ा करने के प्रयास तेज किए गए और जल्द ही यह दिल्ली में अपनी तरह का सबसे बड़ा और भारत में अपनी तरह का दूसरा सबसे बड़ा बन गया. हम यहां किसके बारे में बात कर रहे हैं.
Q8. ब्रिटिश शासन के तहत लागू कानून को हटाकर 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ. इसने किस अधिनियम की जगह ली?
Q9. भारतीय संविधान के जनक या फादर कहे जाने वाले X का जन्म भारत में हुआ था और उन्होंने एल्फिंस्टन हाई स्कूल, बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद वे न्यूयॉर्क शहर और लंदन में स्टडी करने चले गए. X कौन हैं?
Q10. 1976 में संविधान की प्रस्तावना में संशोधन किया गया था. इसमें निम्नलिखित में से कौन से बदलाव किए गए थे?
Q11. 2019 में ________ फिल्म आई थी, इसका शीर्षक संविधान के एक अनुच्छेद पर है. इस फिल्म के X अभिनेता और Y डायरेक्टर हैं.
फिल्म में X तीन लड़कियों के लापता होने की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है. अपने काम के दौरान X जातिगत भेदभाव को देखता है. फिल्म का नाम बताएं, साथ ही X और Y की पहचान भी करें.
Q12. अमेरिका में एक व्यक्ति अधिकतम दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बन सकता है. भारत में एक व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति बन सकता है?
Q13. विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान किस देश का है?
Q14. भारत में महिलाओं को वोट देने का अधिकार कब मिला?
Q15. यदि संविधान के किसी हिस्से को चुनौती देनी है व उससे कोई समस्या है, तो नागरिक कहां जा सकता है? आसान शब्दों में कहें तो भारत के संविधान की व्याख्या पर अंतिम अधिकार किसके पास है?
Q16. 1950 में लागू होने के समय भारत के संविधान में कितने अनुच्छेद थे?
Q17. ____ एक भारतीय क्रांतिकारी और चरमपंथी कार्यकर्ता थे, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे 1934 में संविधान सभा की मांग करने वाले पहले व्यक्ति थे. एक साल बाद, कांग्रेस ने इस मांग को पार्टी की आधिकारिक मांग बना दिया था.
Q18. 105वां संविधान संशोधन अधिनियम संविधान का नवीनतम संशोधन है. इससे राज्य सरकारों को कौन सी शक्ति वापस मिली है?
Q19. भारत के संविधान पर हस्ताक्षर कब किए गए थे?
Q20. संविधान का अनुच्छेद 1 इस पंक्ति से शुरू होता है: _____, राज्यों का संघ होगा. देश को आधिकारिक और अनौपचारिक उद्देश्यों से क्या कहा जा सकता है, इस पर संविधान में यही एकमात्र प्रावधान है. खाली स्थान पर क्या होगा?
स्कोर
कोई नहीं थोड़ी मेहनत और!! भारतीय संविधान के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें और क्विंट हिंदी की 'संविधान को जानिए' सीरीज के पूरे कलेक्शन को पढ़िए.
इस तरह के प्रोजेक्ट्स में काफी समय, प्रयास और संसाधन लगते हैं. इसीलिए हमें अपनी स्वतंत्र पत्रकारिता को जारी रखने के लिए आपके समर्थन की जरूरत है. क्विंट मेंबर बनने पर विचार करने के लिए यहां क्लिक करें और इस तरह की और स्पेशल फीचर्स के लिए क्विंट हिंदी के स्पेशल प्रोजेक्ट्स के साथ बने रहें.
ये बुरा नहीं है!! भारतीय संविधान के बारे में अपनी जानकारी को और बढ़ाने के लिए यहां क्लिक करें और क्विंट हिंदी की 'संविधान को जानिए' सीरीज के पूरे कलेक्शन को पढ़िए.
इस तरह के प्रोजेक्ट्स में काफी समय, प्रयास और संसाधन लगते हैं. इसीलिए हमें अपनी स्वतंत्र पत्रकारिता को जारी रखने के लिए आपके समर्थन की जरूरत है. क्विंट मेंबर बनने पर विचार करने के लिए यहां क्लिक करें और इस तरह की और स्पेशल फीचर्स के लिए क्विंट हिंदी के स्पेशल प्रोजेक्ट्स के साथ बने रहें.
कमाल!! लगता है आप भारतीय संविधान के बारे में काफी कुछ जानते हैं. यदि आप इस टॉपिक पर और अधिक रोचक स्टोरीज पढ़ना चाहते हैं यहां क्लिक करें और क्विंट हिंदी की 'संविधान को जानिए' सीरीज के पूरे कलेक्शन को पढ़िए.
इस तरह के प्रोजेक्ट्स में काफी समय, प्रयास और संसाधन लगते हैं. इसीलिए हमें अपनी स्वतंत्र पत्रकारिता को जारी रखने के लिए आपके समर्थन की जरूरत है. क्विंट मेंबर बनने पर विचार करने के लिए यहां क्लिक करें और इस तरह की और स्पेशल फीचर्स के लिए क्विंट हिंदी के स्पेशल प्रोजेक्ट्स के साथ बने रहें.
ज़बरदस्त!! आप क्लीन स्वीप करने के बहुत करीब थे. आप स्पष्ट रूप से भारतीय संविधान के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. वैसे इस टॉपिक पर और अधिक जानने के लिए हमेशा दिलचस्प चीजें होती हैं, है ना? यहां क्लिक करें और क्विंट हिंदी की 'संविधान को जानिए' सीरीज के पूरे कलेक्शन को पढ़िए.
इस तरह के प्रोजेक्ट्स में काफी समय, प्रयास और संसाधन लगते हैं. इसीलिए हमें अपनी स्वतंत्र पत्रकारिता को जारी रखने के लिए आपके समर्थन की जरूरत है. क्विंट मेंबर बनने पर विचार करने के लिए यहां क्लिक करें और इस तरह की और स्पेशल फीचर्स के लिए क्विंट हिंदी के स्पेशल प्रोजेक्ट्स के साथ बने रहें.
परफेक्ट!! बधाई हो, संविधान के बारे में आपका ज्ञान काबिलेतारीफ है! वैसे इस टॉपिक पर और अधिक जानने के लिए हमेशा दिलचस्प चीजें होती हैं, है ना? यहां क्लिक करें और क्विंट हिंदी की 'संविधान को जानिए' सीरीज के पूरे कलेक्शन को पढ़िए.
इस तरह के प्रोजेक्ट्स में काफी समय, प्रयास और संसाधन लगते हैं. इसीलिए हमें अपनी स्वतंत्र पत्रकारिता को जारी रखने के लिए आपके समर्थन की जरूरत है. क्विंट मेंबर बनने पर विचार करने के लिए यहां क्लिक करें और इस तरह की और स्पेशल फीचर्स के लिए क्विंट हिंदी के स्पेशल प्रोजेक्ट्स के साथ बने रहें.