ADVERTISEMENTREMOVE AD

नारायणमूर्ति के दामाद, ऋषि सुनाक बने ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री

यूके के प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति के दामाद, ऋषि सुनाक को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री बनाया गया है. साजिद जाविद के इस्तीफा देने के बाद उन्हें ब्रिटेन का नया चांसलर ऑफ द एक्सचेकर (Chancellor of the Exchequer) नियुक्त किया गया. यूके के प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई. चांसलर ऑफ द एक्सचेकर का पद वित्त मंत्री के बराबर होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जाविद ने ब्रेग्जिट के कुछ हफ्तों बाद 13 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था. एक महीने बाद वो सरकार का वार्षिक बजट पेश करने वाले थे.

39 साल के सुनाक इससे पहले ट्रेजरी में मुख्य सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने हैम्पशायर विंचेस्टर कॉलेज और ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स, फिलॉसफी और इकनॉमिक्स की पढ़ाई की है. सुनाक के पास अमेरिका की स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री भी है.

भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री

ब्रिटेन को बोरिस जॉनसन सरकार में सुनाक, भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री हैं. प्रीति पटेल ब्रिटेन की गृह सचिव हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×