हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: पोस्टर के जरिए आरजेडी का नीतीश पर वार

आरजेडी की तरफ से एक और पोस्टर 8 फरवरी की सुबह पटना के सड़कों पर देखने को मिला.

Published
भारत
2 min read
बिहार: पोस्टर के जरिए आरजेडी का नीतीश पर वार
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच शुरू हुआ 'पोस्टर वार' थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब आरजेडी की तरफ से एक और पोस्टर 8 फरवरी की सुबह पटना के सड़कों पर देखने को मिला. इस पोस्टर के जरिए आरजेडी ने जेडी(यू) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के सरकारी खर्च पर सवाल उठाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजेडी ने जिस पोस्टर में नीतीश कुमार को बोलते दिखाया है, उसमें लिखा है कि "काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा, 15 साल का काल्पनिक डर दिखाता रहूंगा, सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करता रहूंगा, माफिया को आवास पर बुलाऊंगा, अपराधियों को पनाह दूंगा, पटना को पानी में डुबाऊंगा, अखबार में अपनी तारीफ छपवाऊंगा, टीवी पर चेहरा चमकाऊंगा, प्रचार पर झूठ फैलाऊंगा, बच्चों को लाइन में लगवाऊंगा और रेडियो पर अपना गुणगान करवाऊंगा."

ये सब जनता के सवाल है: RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरजेडी अपने पोस्टर के जरिए जेडी(यू) से सवाल पूछ रहा है, जो सवाल सिर्फ आरजेडी का ही नही बल्की बिहार की जनता का हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इन पोस्टरों में पूछे गए प्रश्नों पर जवाब नहीं मिल जाता, तब तक आरजेडी मुख्यमंत्री से सवाल पूछते रहेगा.

बता दें, एक दिन पहले जेडी(यू) ने लालू परिवार पर सियासी हमला करते हुए पोस्टर जारी किया था. जेडी(यू) ने इस पोस्टर के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि 'परिवार मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में.'

बिहार विधानसभा 2020 चुनाव के लिए राजद ने तैयारी शुरु कर दी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जारी जिला अध्यक्षों की सूची में 50 जिलों के 37 जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं. मात्र 12 जिलाध्यक्ष ही अपना पद बरकरार रख पाए हैं. बाकि के जगहों पर नए व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं पटना के जिलाध्यक्ष की अब तक घोषणा नहीं हुई है

(इनपुट-ians)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×