शनिवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ लोगों ने विवादित नारा, ''...गोली मारों सालों को '' लगाया गया था. इसे लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
शिवानंद तिवारी ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा, ''मैं प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री से अनुरोध करता हूं कि 'गोली मारों सालों को' राष्ट्रगीत बना दिया जाए.''
तिवारी ने आगे कहा,
जिसने ये नारा लगाया था, अनुराग ठाकुर, वो कैबिनेट के सम्मानित सदस्य के रूप में मौजूद है. इसका मतलब कि प्रधानमंत्री इस नारे को काफी पसंद कर रहे हैं. इसलिए मैंने कहा है कि इस नारे को राष्ट्रगीत में बदल दिया जाए.शिवानंद तिवारी
अनुराग ठाकुर ने मंच से लगाया था विवादित नारा
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव के पहले एक सभा में विवादित नारा लगवाया था. इसके चलते चुनाव आयोग ने उनपर कार्रवाई की थी. इस नारे को भड़काऊ बताते हुए, उनके चुनाव प्रचार पर तीन दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. उससे पहले कपिल मिश्रा की एक रैली में भी इस विवादित नारे को लगाते हुए देखा गया था.
शनिवार को हुई रैली में भी लगा नारा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों से पहले कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए आलोचना का सामना कर रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और दूसरे लोगों ने शांति मार्च निकाला. इस दौरान कुछ लोगों ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो...’ के नारे लगाए. एनजीओ ‘दिल्ली पीस फोरम’ ने इसका आयोजन किया था. जंतर-मंतर पर सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों के हाथों में तिरंगा था और वे ''जय श्री राम'' के नारे लगा रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)