ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपेंद्र कुशवाहा UPA में शामिल, बिहार में नए महागठबंधन की गूंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी महागठबंधन में शामिल हो चुकी है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी UPA महागठबंधन में शामिल हो चुकी है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी हाल ही में बीजेपी की अगुवाई वाले NDA से अलग हो गई थी.

इससे पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी पार्टी और यूपीए घटक दलों के बीच बातचीत लगभग तय हो गई है और यूपीए में शामिल होने का ऐलान कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐलान के दौरान साथ रहे ये दल

इस दौरान कुशवाहा के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) संस्थापक जीतन राम मांझी और कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे. विपक्षी नेता शरद यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस

Former NDA ally and RLSP leader Upendra Kushwaha joins the 'Mahagathbandhan' against the BJP

Posted by The Quint on Thursday, December 20, 2018

आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बोला बीजेपी पर हमला

  • मोदी जी ने वादा किया था कि बिहार के लोगों को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ
  • 4.5 साल में शिक्षा, सेहत और कमाई किसी का इंतजाम नहीं हुआ. कथनी और करनी में इतना फर्क होगा मैंने कल्पना नहीं की थी
  • एनडीए सरकार में रहकर मैंने आवाज उठाई पर मोदी सरकार ने नहीं सुना
  • नीतीश कुमार ने उपेंद्रनाथ कुशवाहा को बर्बाद करने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी
  • राहुल गांधी की कथनी और करनी में कितनी समानता है ये उन्होंने दिखा दिया कहा और करके दिखा दिया
  • कांग्रेस ने इसी तरह भूमि अधिग्रहण मामले में कठोर फैसला किया और करके दिखाया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुशवाहा के यूपीए में शामिल होने के दौरान ये बोले तेजस्वी यादव

  • दलों का गठबंधन नहीं बल्कि जनता के दिलों का गठबंधन है
  • संविधान और देश बचाने की लड़ाई है
  • जैसे देश में मोदी जी ने अघोषित इमरजेंसी लागू कर रखी है उसका नतीजा है ये
  • मोदी जी ने अपने सहयोगियों पर भी इमरजेंसी लगा रखी है
  • हमारे चाचा नीतीश कुमार डबल इंजन की सरकार का दावा करते हैं ये अपराधियों की सरकार है
  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना था वो भी नहीं मिला
  • मोदी जी ने बिहार को कितना दिया? चाचा नीतीश कुमार बता दें मोदी ने बिहार को कितना दिया?
  • मोदी सरकार ने बिहार को ठगा है, बिहार तरक्की नहीं करेगा तो देश तरक्की नहीं करेगा
  • ऐसी सरकार बिहार को चाहिए जो भले कम वादे करे पर जो वादे करे वो पूरे करे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कुशवाहा के बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने के बाद उनसे मुलाकात की थी. यूपीए का मानना है कि उससे हाथ मिलाने का कुशवाहा का फैसला उसे बिहार में एनडीए के खिलाफ माहौल बनाने में मदद करेगा.

बीजेपी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की एलजेपी NDA के अन्य घटक दल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपेंद्र कुशवाहा बोले- छोटे दलों को खा जायेगी BJP

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोक जन शक्ति पार्टी से अपील की है, कि वह जल्द ही बीजेपी का साथ छोड़ने का फैसला करे. कुशवाहा ने कहा कि एलजेपी ने अगर जल्द ही एनडीए से बाहर निकलने का फैसला नहीं किया तो बीजेपी छोटे दलों को खा जाएगी.

देखें 2019 में गठजोड़ का खेल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×