हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्टूडेंट छात्र रोहित वेमुला की पहली बरसी में शामिल होने आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यूनिवर्सिटी परिसर में घुसने नहीं दिया गया. उसके बाद आप कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर धरना देने लगे और बैठक में शामिल होने की मांग की.
दरअसल कई छात्र संगठन मिलकर 'ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर सोशल जस्टिस' रोहित वेमुला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. 'शहादत दिवस' मनाने के लिए कमेटी ने यूनिवर्सिटी परिसर में एक बैठक की थी.
पीएचडी के छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को कथित तौर पर जाति आधारित भेदभाव को लेकर हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
आयोजकों ने वेमुला की मां राधिका वेमुला और उत्तर प्रदेश के दादरी में भीड़ के हाथों मारे गए मोहम्मद अखलाक के भाई जान मोहम्मद को भी बुलाया गया था.
परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी
यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी. सुबह से ही मुख्य गेट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. छात्र और कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत थी.
रजिस्ट्रार ने एक सर्कुलर जारी किया था, जिसके मुताबिक मीडियाकर्मी, राजनीतिक दल और कार्यकर्ता सहित बाहरी लोग परिसर में दाखिल नहीं हो सकते थे. इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में कोई प्रोग्राम करने की भी इजाजत नहीं दी गई.
कुलपति पी. अप्पा राव की गिरफ्तारी
रोहित वेमुला की तस्वीर और तख्तियां हाथ में लेकर छात्रों ने कुलपति पी. अप्पा राव की गिरफ्तारी और रोहित के लिए न्याय की मांग की. वेमुला के समर्थकों को परिसर में दाखिल होने पर रोक का विरोध करते हुए छात्र मुख्य गेट तक मार्च करते रहे.
-इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)