ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएनयू ने रोमिला थापर से मांगा CV,ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा 

मशहूर इतिहासकार रोमिला थापर से जेएनयू प्रशासन की ओर से सीवी मांगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने एमिरेटस प्रोफेसर के तौर पर बरकरार रखने के लिए रोमिला थापर से उनका सीवी मांग लिया. इस मामले पर जब बवाल मचा तो प्रोफेसर थापर ने कहा कि प्रोफेसर एमिरेटस के लिए सीवी के दोबारा मूल्यांकन की कोई जरूरत ही नहीं है. सीवी मांगने का मकसद किसी से छिपा नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने पिछले महीने थापर को उनका सीवी सबमिट करने के लिए कहा ताकि यूनिवर्सिटी की ओर से गठित कमेटी इसका और उनके काम का मूल्यांकन कर सके. इसके आधार पर कमेटी ने यह तय करेगी उन्हें यूनिवर्सिटी में आगे पढ़ाना है या नहीं.

थापर को मिली चिट्ठी से यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अचंभे में

थापर को मिली इस चिट्ठी की खबर के बाद यूनिवर्सिटी के तीन सीनियर फैकल्टी मेंबर ने इस पर आश्चर्य जताया क्योंकि जेएनयू में एमिरेटस प्रोफेसर के लिए दोबारा सीवी जमा करने की परंपरा नहीं है. ‘द क्विंट’ ने इस बारे में जब थापर से बात की तो उन्होंने कहा कि ये यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि अब तक जीवित सभी फैकल्टी के बारे में अपडेट जानकारी के साथ वेबसाइट मेंटेन करे. मुझे लगता है कि इस वेबसाइट पर मेरे बारे में सारी जानकारी है. जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोफेसर थापर का रेज्यूमे मौजूद है. इस मामले पर प्रोफेसर थापर ने कहा

एमिरेटस प्रोफेसर के अकादमिक कामों के मूल्यांकन की इच्छा जताने की मतलब यह है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को एमिरेटस प्रोफेसर कैटेगरी की कोई समझ नहीं है. यह एक ऐसा दर्जा है जो यूनिवर्सिटी अपने रिटायर्ड प्रोफेसर को देती है. यह उस शख्स की जिंदगी भर अकादमिक उपलब्धियों का सम्मान है. यह उनकी मौजूदा उपलब्धियों को स्वीकार करना है. इसका भविष्य के काम से कोई संबंध नहीं है.

उन्होंने कहा, एमिरेटस प्रोफेसर का दर्जा का जीवन भर के लिए होता है. पहली बार एमिरेटस प्रोफेसर बनने पर यूनिवर्सिटी से जो पत्र मिले थे उनमें इसका जिक्र है. चूंकि यह दर्जा मानद है, इसलिए न तो प्रोफेसर और न यूनिवर्सिटी के लिए इस संबंध में कोई बाध्यता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थापर ने कहा,मकसद भांपना मुश्किल नहीं

प्रोफेसर थापर ने यूनिवर्सिटी की इस कदम पर कहा कि जेएनयू में उन्हें जो दर्जा हासिल है, उसके मुताबिक यूनिवर्सिटी की ओर से उनके काम और सीवी के पुनर्मूल्यांकन का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि पुनर्मूल्यांकन का प्रस्ताव पास करके उसे मेरे और शायद कुछ दूसरे लोगों पर लागू करने के पीछे कोई खास मकसद है और यह भांपना मुश्किल नहीं है ऐसा क्यों किया गया है. बहरहाल, रोमिला थापर के साथ जेएनयू के इस सलूक की ट्विटर पर काफी आलोचना हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×