ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB Group D Admit Card: एग्जाम सेंटर की जानकारी कल हो सकती है जारी

रेलवे RRB Group D लेवर 1 के लिए करीब 63000 कैंडिडेट्स की भर्ती कर रहा है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB Group D 2018 के एग्जाम 17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. 7 सितंबर से छात्र अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर एग्जाम की तारीख, सेंटर की लोकेशन और हॉल टिकट की जानकारी होगी.

रेलवे RRB Group D लेवल 1 के लिए करीब 63,000 भर्ती कर रहा है. इस ग्रुप में ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समैन जैसे पद होते हैं. इस एग्जाम के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनका सेलेक्शन लिखित एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीदवार www.rrbbnc.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

RRB Exam का ऐसा होगा पैटर्न

ग्रुप डी के पदों पर सिलेक्शन के लिए दो परीक्षाएं आयोजित होंगी. सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट). सीबीटी पेपर में कुल 100 सवाल होंगे, जिनको हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे. ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30%, एससी के लिए 30% और एसटी के लिए 25% रखे गए हैं.

ये एग्जाम केवल क्वालिफाइंग होंगे, जिसमें मिले नंबरों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण यानी पीईटी में भेजेगा. सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई नंबर काटे जायेंगे. सीबीटी पेपर में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

RRB Group D के एग्जाम में सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल आएंगे. पहले चरण के एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी. सफलतापूर्वक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को दूसरे चरण में पीईटी के लिए बुलाया जाएगा. इसकी तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

PMKVY देहरादून: ‘बिना क्लास कराए ही लिए जाते हैं एग्जाम’

CBSE का 10वीं और 12वीं का एग्जाम पैटर्न 2 साल में बदल जाएगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×