ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली बार बाजार में आ रहा है 20 रुपए का सिक्का, जानिए खासियत

एक, दो, पांच और 10 रुपये के सिक्के के बाद अब देश में पहली बार 20 रुपये का सिक्का

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक, दो, पांच और 10 रुपये के सिक्के के बाद अब देश में पहली बार 20 रुपये का सिक्का भी आने वाला है. भारत सरकार जल्द ही बाजार में 20 रुपये का सिक्का लाने जा रही है. वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि देश में पहली बार 20 रुपये का सिक्का लाया जाएगा. बता दें कि 10 साल पहले मतलब मार्च 2009 में ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने10 रुपये का सिक्का जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा होगा 20 रुपये का नया सिक्का?

वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को 20 रुपये के नए सिक्कों को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये सिक्के 27 एमएम के होंगे. 20 रुपये के सिक्के के करीब करीब 10 रुपये के सिक्के जैसे ही होंगे. जिसके 12 कोने होंगे और ये करीब 8.54 ग्राम का होगा.

सिक्के पर क्या लिखा होगा

  • सिक्के के एक तरफ नीचे अशोक स्तंभ का शेर कैपिटल होगा, जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" लिखा होगा, बाईं ओर हिंदी में "भारत" शब्द के साथ दाईं तरफ इंग्लिश में इंडिया लिखा होगा.
  • वहीं दूसरी ओर अंक में 20 रुपये लिखा होगा.
  • उसके ऊपर रुपये का सिंबल बना होगा.
  • इसके साथ ही देश के कृषि प्रभुत्व को दर्शाने वाले अनाज के डिजाइन को सिक्के की बाईं और जगह दी गई है.

सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल होगा. जबकि अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और पांच फीसदी निकल होगा.

10 रुपये के सिक्के के 13 रूप

10 साल पहले मार्च 2009 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये का सिक्का जारी किया था. तब से 13 बार सिक्कों की डिजाइन बदली है, जिससे लोगों में अक्सर इस बात की परेशानी होती है कि असली कौन है और नकली कौन.

ये भी पढ़ें- जिंदगी में रंग भरने के लिए रंगीन होते ये रुपये

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×