ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजयदशमी पर मोहन भागवत का भाषण- हिंदू राष्ट्र, जनसंख्या, मुसलमान पर क्या बोले?

ये पहला मौका है जब RSS ने किसी महिला को अपने विजयदशमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने विजयादशमी के मौके पर नागपुर के रेशमीबाग में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण, हिंदू राष्ट्र, विभाजन, उदयपुर घटना, नयी शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी.

मोहन भागवत ने कहा कि RSS का प्रभाव बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, "अज्ञान, असत्य, द्वेष, भय, अथवा स्वार्थ के कारण संघ के विरुद्ध जो अपप्रचार चलता है उसका प्रभाव कम हो रहा है. क्योंकि संघ की व्याप्ति व समाज संपर्क में-यानी संघ की शक्ति में लक्षणीय वृद्धि हुई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं ये पहला मौका है जब RSS ने किसी महिला को अपने विजयदशमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया है. RSS ने एवरेस्ट विजेता पद्मश्री संतोष यादव विजयादशमी समारोह का मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था.

मोहन भागवत ने एक महिला को मुख्य अतिथि बनाए जाने को लेकर कहा,

संघ के कार्यक्रमों में अतिथि के नाते समाज की प्रबुद्ध व कर्तृत्व संपन्न महिलाओं की उपस्थिति की परम्परा पुरानी है. व्यक्ति निर्माण की शाखा पद्धति पुरुष व महिला के लिए संघ तथा समिति की पृथक् चलती है. बाकी सभी कार्यों मे महिला पुरुष साथ में मिलकर ही कार्य संपन्न करते हैं.

जनसंख्या नियंत्रण की नीति लाए सरकार: मोहन भागवत

इसी दौरान मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण पर भी अपनी बात रखी. मोहन भागवत ने कहा, "जनसंख्या नीति सारी बातों का समग्र व एकात्म विचार करके बने, सभी पर समान रूप से लागू हो, लोकप्रबोधन द्वारा इसके पूर्ण पालन की मानसिकता बनानी होगी. तभी जनसंख्या नियंत्रण के नियम परिणाम ला सकेंगे."

उन्होंने आगे कहा,

जब-जब किसी देश में जनसांख्यिकी असंतुलन होता है तब-तब उस देश की भौगोलिक सीमाओं में भी परिवर्तन आता है. जन्मदर में असमानता के साथ-साथ लोभ, लालच, जबरदस्ती से चलने वाला मतांतरण व देश में हुई घुसपैठ भी बड़े कारण है. जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ पांथिक आधार पर जनसंख्या संतुलन भी महत्व का विषय है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती.

मोहन भागवत ने जनसंख्या पर दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए कहा, "एक भूभाग में जनसंख्या में संतुलन बिगड़ने का परिणाम है कि इंडोनेशिया से ईस्ट तिमोर, सुडान से दक्षिण सुडान व सर्बिया से कोसोवा नाम से नये देश बन गये."

0

"हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है"

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू राष्ट्र की बहस पर कहा कि हिन्दू और हिंदुस्तान पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, "दुनिया में सुने जाने के लिए सत्य को भी शक्तिशाली होना पड़ता है, यह‌ जीवन का विचित्र वास्तव है. दुनिया में दुष्ट शक्तियां भी हैं, उनसे बचने के लिए व अन्यों को बचाने के लिए भी सज्जनों की‌ संगठित शक्ति चाहिए. संघ उपरोक्त राष्ट्र विचार का प्रचार-प्रसार करते हुए सम्पूर्ण समाज को संगठित शक्ति के रूप में खड़ा करने का काम कर रहा है. यही हिन्दू समाज के संगठन का काम है, क्योंकि उपरोक्त राष्ट्र विचार को हिन्दू राष्ट्र का विचार कहते हैं और वह है भी. इसलिए संघ उपरोक्त राष्ट्र विचार को मानने वाले सबका यानी हिन्दू समाज का संगठन, हिन्दू धर्म, संस्कृति व समाज का संरक्षण कर हिन्दू राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिए, “सर्वेषां अविरोधेन” काम करता है."

मोहन भागवत आगे कहते हैं,

हिंदू राष्ट्र की अवधारणा की चर्चा हर तरफ हो रही है. कई लोग अवधारणा से सहमत हैं लेकिन 'हिंदू' शब्द के विरोध में हैं और दूसरे शब्दों का उपयोग करना पसंद करते हैं. हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है. अवधारणा की स्पष्टता के लिए - हम अपने लिए हिंदू शब्द पर जोर देते रहेंगे.

वहीं बिना मुसलमानों का नाम लिए उन्होंने तथाकथित अल्पसंख्यक शब्द का जिक्र किया, भागवत ने कहा, "तथाकथित अल्पसंख्यकों में बिना कारण एक भय का हौवा खड़ा किया जाता है कि हम से अथवा संगठित हिन्दू से खतरा है. ऐसा न कभी हुआ है, न होगा. न यह हिन्दू का, न ही संघ का स्वभाव या इतिहास रहा."

हालांकि अपने भाषण में अगले ही पल भागवत ने आत्मरक्षा की बात कही. उन्होंने कहा,

अन्याय, अत्याचार, द्वेष का सहारा लेकर गुंडागर्दी करने वाले समाज की शत्रुता करते हैं तो आत्मरक्षा अथवा आप्तरक्षा तो सभी का कर्तव्य बन जाता है.

अभी हाल ही में मुस्लिम समाज के कुछ बुद्धीजीवी मोहन भागवत से मिले थे. उनका भी जिक्र करते हुए भागवत बोले, "तथाकथित अल्पसंख्यकों के कुछ सज्जन हमसे मिल रहे हैं, संघ के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं और यह जारी रहेगा. यह नया नहीं है. इसकी शुरुआत श्री गुरुजी के समय में ही हुई थी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदयपुर की घटना पर मुसलमानों को भागवत की नसीहत

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल तेली नाम के दर्जी की दो लोगों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. दरअसल, दर्जी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी से सस्पेंड प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन किया था.

मोहन भागवत ने उदयपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा, "अभी पिछले दिनों उदयपुर में एक अत्यंत ही जघन्य एवं दिल दहला देने वाली घटना घटी. सारा समाज स्तब्ध रह गया. अधिकांश समाज दु:खी एवं आक्रोशित था. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित करना होगा. ऐसी घटनाओं के मूल में पूरा समाज नहीं होता. उदयपुर घटना के बाद मुस्लिम समाज में से भी कुछ प्रमुख व्यक्तियों ने अपना निषेध प्रगट किया. यह निषेध अपवाद बन कर ना रह जाए, अपितु अधिकांश मुस्लिम समाज का यह स्वभाव बनना चाहिए. हिन्दू समाज का एक बड़ा वर्ग ऐसी घटना घटने पर हिन्दू पर आरोप लगे तो भी मुखरता से विरोध और निषेध प्रगट करता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×