ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने बताई गुजरातियों में बढ़ते गुस्से की वजह

गुजरात में हिंसा के बाद हिंदी भाषियों का पलायन, रूपाणी सरकार ने की वापस लौटने की अपील

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों को राज्य छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद गुजरात से यूपी-बिहार के तमाम कामगार पलायन कर रहे हैं. हालांकि, गुजरात सरकार का दावा है कि गैर-गुजरातियों के साथ हिंसा की खबरें गलत हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि हिंसा की वजह से कोई पलायन नहीं हो रहा है.

इधर, इस मामले पर केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है. केंद्र ने गुजरात सरकार को मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं. बीते सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से फोन पर बात की थी.

11:33 AM , 09 Oct

अगर मैंने किसी को भी धमकी दी है, तो मैं खुद की जेल चला जाऊंगाः अल्पेश ठाकोर

गुजरात में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने उन आरोपों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि ठाकोर के इशारे पर यूपी-बिहार के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

अल्पेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘गुजरात में कहीं पर केवल एक इस तरह की घटना हुई है और इसकी मैं निंदा करता हूं. अगर मैंने किसी को भी धमकी दी है, तो मैं खुद ही जेल चला जाऊंगा. गुजरात सबका है. ये जितना आपका है उतना ही मेरा है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:19 AM , 09 Oct

राहुल गांधी ने बताई गुजरातियों में बढ़ते गुस्से की वजह

गुजरात में हिंदी भाषियों के खिलाफ हो रहे हमलों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता जताई है. राहुल ने कहा है कि प्रवासी कामगार ही गुजरात की इकनॉमिक ग्रोथ में महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं.

राहुल ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है, जिसमें लिखा है, ‘पूरे गुजरात में, खराब इकनॉमिक पॉलिसी, नोटबंदी और गलत तरीके से लागू किए गए जीएसटी ने कारोबारों को तबाह कर दिया है जिसकी वजह से कारखाने और इंडस्ट्रियल यूनिट बंद हो गई हैं. इस वजह से बेरोजगारी में भारी बढोतरी हुई है. नौकरियां पैदा करने में सरकार की अक्षमता के कारण युवाओं में निराशा और गुस्सा बढ़ रहा है. यह निराशा और गुस्सा ही पूरे गुजरात में प्रवासियों पर हिंसक हमलों के रूप में सामने आ रहा है.’

राहुल ने लिखा है, ‘प्रवासी कामगार हमारी इकनॉमिक ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन पर हमले भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं जो व्यापार और हमारी इकॉनमी के लिए अच्छा नहीं है. सरकार को निर्णायक रूप से काम करना चाहिए, और शांति बहाल करने और हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी संभव हो करना चाहिए.’

10:10 AM , 09 Oct

गुजरात पलायन मामले पर जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने दी प्रतिक्रिया

9:57 AM , 09 Oct

जिन्होंने मोदीजी को वाराणसी में जिताया, उन पर गुजरात में हमला- मायावती

ये बड़े दुख की बात है कि जिन लोगों ने मोदीजी को वोट दिया और वाराणसी से जिताया, उन्हीं लोगों को गुजरात में निशाना बनाया जा रहा है. गुजरात की बीजेपी सरकार को उत्तर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके अलावा जो लोग उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
मायावती, बीएसपी चीफ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Oct 2018, 9:50 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×