ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद हेमंत करकरे के लिए साध्वी के बयान पर फूटा लोगों का गुस्सा

भोपाल सीट के लिए प्रज्ञा सिंह के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मैदान में है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी और भोपाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने 26/11 हमले में शहीद हुए ATS चीफ हेमंत करकरे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया तो सियासत से लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब बीजेपी प्रज्ञा को निकालेगी. इससे पहले कांग्रेस बीजेपी से माफी मांगने के लिए चुकी है. केजरीवाल ने कहा है कि - यही है बीजेपी का असली चेहरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’मैंने (मुंबई ATS चीफ हेमंत करकरे से) कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगता है. जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.’’
साध्वी प्रज्ञा, बीजेपी नेता

पत्रकार, लेखक, कॉमेडियन हर तबके के लोग प्रज्ञा के इस बयान पर सवाल उठा रहे हैं. अब लोग BJP से भी देशभक्ति पर सवाल पूछ रहे हैं.

बता दें कि जब मुंबई पर 2008 में आतंकवादी हमला हुआ था तो हेमंत करकरे ATS चीफ थे. 26/11 की रात करकरे ने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहादत दी थी. उन्हीं के कारण आतंकी कसाब पकड़ा गया था. जाहिर है इस नेशनल हीरो पर को लेकर प्रज्ञा के बेतुके बयान से लोग नाराज हैं.

0

NDTV के पत्रकार विक्रम चंद्रा ने ट्विटर पर लिखा कि आज शहीद हेमंत करकरे के घर वाले क्या सोच रहे होंगे?

पत्रकार राना अयूब ने हेमंत करकरे के साथ आखिरी इंटरव्यू का वाकया शेयर किया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×