ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने अब तक नहीं हटाया संबित के ट्वीट से 'झूठ' वाला टैग?

सवाल पूछने पर ट्विटर ने इस मुद्दे पर कमेंट करने से इनकार किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के कथित 'कांग्रेसी टूलकिट' कंटेट वाले ट्वीट को ट्विटर ने मेन्युपुलेडेट मीडिया टैग दिया. इसके बाद सूत्रों से खबर आई थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय की तरफ से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को इस टैग को हटाने के लिए कहा गया और ट्विटर के इस रवैए पर आपत्ति जताई गई. लेकिन ट्विटर ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है और खबर लिखे जाने तक ट्वीट पर मैन्युपुलेडेट मीडिया का टैग ज्यों का त्यों लगा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस के सवाल पूछने पर ट्विटर ने इस मुद्दे पर कमेंट करने से इनकार किया. साफ है ट्विटर अपने निर्णय पर कायम है और इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.

21 मई को सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ट्विटर से ये टैग हटाने के लिए कहा है. खबर थी कि मंत्रालय ने ट्विटर की ग्लोबल टीम से भारत के कुछ राजनेताओं के ट्वीट पर 'मैनिपुलेटेड' वाला टैग लगाने आपत्ति जताई है. सरकार ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताया, जबकि इस मामले में जांच अभी बाकी है.

बीजेपी के कई सारे दिग्गज नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों ने इसी ट्वीट में शेयर किए गए कंटेंट के आधार पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. ट्विटर ने खुद इस ट्वीट को भ्रामक करार दे दिया है.

कांग्रेस पार्टी ने इस बीजेपी के इस कथित 'टूलकिट' को फर्जी बताया है और इसकी पुलिस से शिकायत करके जांच करने की मांग की है.

ट्विटर ने बीजेपी प्रवक्ता के ट्वीट को 'मैनिपुलेटेड' टैग दिया था

ट्विटर 21 मई को ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के एक ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड’ बताया था, यानी संबित पात्रा का ट्वीट तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. दरअसल, संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए एक कथित टूलकिट बनाने का आरोप लगाया था. पात्रा ने यही टूलकिट ट्वीट किया था. अब इसी ट्वीट को ट्विटर ने ’झूठ’ करार दिया है.

क्या है पूरा मामला?

18 मई को बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर एक लेटर शेयर कर आरोप लगाया, जिसमें बीजेपी ने कहा कि कोरोना महामारी के बहाने संगठित तौर पर पीएम मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है. कई बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर एक लेटर शेयर कर कहा कि कांग्रेस का एजेंडा भारत के प्रति नफरत से प्रेरित है.

संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में दावा किया कि कांग्रेस एक PR एक्सरसाइज कर रही है, जिसके जरिए कुछ बुद्धिजीवियों और पत्रकारों की मदद से सरकार के खिलाफ माहौल बनवाया जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है ट्विटर का मैनिपुलेटेड मीडिया?

ट्विटर की सिंथेटिक और मैनिपुलेटेड मीडिया पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए कंटेंट को अगर भ्रामक या तोड़-मरोड़कर पेश किया गया पाता है तो उसे रेड-फ्लैग कर देता है और उस पोस्ट के नीचे ‘Manipulated Media’ लिखा होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×