सचिन तेंदुलकर की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पूर्वी मिदनापुर के रहने वाले देबकुमार मैती ने कथित तौर पर सारा तेंदुलकर को बीस कॉल किए. आरोप है कि उसने सारा तेंदुलकर के बारे में भद्दे कमेंट भी किए और अपहरण की धमकी भी दी थी.
मैती ने टीवी पर सारा तेंदुलकर को देखा था. इसके बाद उसने ये हरकतें की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मैती ने पुलिस को बताया,
मैंने उसे एक मैच के दौरान टीवी पर पैवेलियन में बैठे देखा. मैं उससे शादी करना चाहता हूं. इसके बाद मैंने तेंदुलकर का लैंडलाइन नंबर निकाला और करीब बीस बार फोन किया. मैंने उन्हें कभी सीधे नहीं देखा.
मैती को हल्दिया कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेजा जा सकता है. मैती ने सारा को शादी के लिए भी प्रोपोज किया था.
मानसिक तौर असंतुलित है देबकुमार: परिवार
मैती के परिवार का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. वह बेरोजगार है. वह कॉलेज ड्रॉपआउट भी है. मानसिक बीमारी का उसका लंबा इतिहास है. घर पर भी उसने अपने मां-बाप को कई बार परेशान किया है. पिछले दिनों ही उसने अपने पिता को खोया है.
मैती के रिश्तेदार ने बताया कि पिछले 8 सालों से उसका मानसिक इलाज भी चल रहा है. अभी तक पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि मैती को तेंदुलकर का नंबर कैसे मिला. मैती की दिमागी हालत का भी पुलिस टेस्ट करेगी.
सारा तेंदुलकर ने कुछ दिन पहले बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने टेलीकॉम टॉवर्स के जरिए मैती की स्थिति का पता लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)