ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

CJI के खिलाफ आरोपों की जांच समिति में जस्टिस इंदू मल्होत्रा शामिल

CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेंगे जस्टिस बोबडे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस (रिटायर्ड) एके पटनायक को वकील उत्सव बैंस के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. उत्सव बैंस ने दावा किया था कि सीजेआई रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के मामले में फंसाने की बड़ी साजिश हो रही है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि वह बैंस के दावे की तह तक जाएगा. जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरिमन और जस्टिस दीपक गुप्ता की तीन सदस्यीय विशेष पीठ ने कहा था कि अगर फिक्सर अपना काम और न्यायपालिका के साथ हेराफेरी करते रहे, जैसा कि दावा किया गया है, तो न तो यह संस्था और न ही हममें से कोई बचेगा.

10:36 PM , 25 Apr

CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित समिति में इंदू मल्होत्रा शामिल

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित समिति में जस्टिस इंदू मल्होत्रा को भी शामिल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:18 PM , 25 Apr

जस्टिस (रिटायर्ड) एके पटनायक करेंगे उत्सव बैंस के आरोपों की जांच

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस (रिटायर्ड) एके पटनायक को वकील उत्सव बैंस के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. उत्सव बैंस ने दावा किया था कि सीजेआई रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के मामले में फंसाने की बड़ी साजिश हो रही है.

कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर, आईबी चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस जांच में जस्टिस (रिटायर्ड) एके पटनायक का सहयोग करने के लिए कहा है. जांच की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जाएगी.

11:44 AM , 25 Apr

दोपहर 2 बजे तक टली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में CJI से जुड़े मामले की सुनवाई गुरुवार दोपहर 2 बजे तक टल गई है. सुनवाई के फिर से शुरू होने के बाद जज अगला आदेश देंगे.

11:39 AM , 25 Apr

अमीरों और ताकतवरों को बताना होगा कि वे SC नहीं चला सकते: जस्टिस मिश्रा

जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा है न्यायपालिका को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार कोशिशें हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस इंस्टिट्यूशन के साथ पिछले 3-4 सालों में बर्ताव हुआ है, इसका अस्तित्व नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि हमको अमीर और ताकतवर लोगों को बताना होगा कि वे सुप्रीम कोर्ट नहीं चला सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Apr 2019, 12:42 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×