ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो पूर्व CM पर PSA लगाए जाने के बीच फिर J&K जाएंगे विदेशी डेलिगेट

जनवरी में ही 15 विदेशी प्रतिनिधियों का एक समूह जम्मू-कश्मीर गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र शासित प्रदेश बनने के लगभग चार महीने बाद विदेशी प्रतिनिधियों का दूसरा बैच एक बार फिर जम्मू-कश्मीर जाएगा. इससे पहले भी एक बैच प्रदेश के हालात का जायजा लेने वहां जा चुका है. केंद्र सरकार ने 10 जनवरी को बताया है कि दूसरा बैच इसी हफ्ते जम्मू-कश्मीर जाएगा.

इस साल जनवरी में ही 15 विदेशी प्रतिनिधियों का एक समूह जम्मू-कश्मीर गया था. ये प्रतिनिधि अमेरिका, साउथ कोरिया, वियतनाम, बांग्लादेश, फिजी, मालदीव, नॉर्वे, फिलीपीन, मोरक्को, अर्जेंटीना, पेरू, नाइजर, नाइजीरिया, गुयाना और टोगो से थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्रालय ने बताया था कि प्रतिनिधियों को जम्मू-कश्मीर में 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने सुरक्षा व्यवस्था पर ब्रीफ किया था. इसके बाद प्रतिनिधियों ने अपने होटल में कई बैठकें की थीं.

सूत्रों के मुताबिक, आर्मी ने ब्रीफिंग के दौरान सीमा पार से आतंकवाद पर प्रतिनिधियों का ध्यान खींचा था और घुसपैठ की भी कई वीडियो दिखाई थी. इसके अलावा विदेशी प्रतिनिधियों ने राजनेताओं के साथ बैठकों के दौरान आर्टिकल 370, आर्टिकल 35A और नेताओं की हिरासत पर बातचीत की थी.

विदेशी प्रतिनिधियों ने करीब 100 युवाओं से भी बात की थी. वहीं, कई पत्रकारों ने भी उनसे मुलाकात कर इंटरनेट पर पाबंदी का मुद्दा उठाया था.

प्रतिनिधियों से मुलाकात करने वाले नेताओं में पूर्व पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी, पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता रफी अहमद मेरे और पूर्व पीडीपी विधायक दिलावर मीर, नूर मोहम्मद शेख और अब्दुल रहीम राठेर शामिल हैं.

दो पूर्व मुख्यमंत्रियों पर लगाया गया PSA

जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) लगा दिया गया है. उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की हिरासत के 6 महीने खत्म होने के चंद घाटे पहले ही उन पर PSA लगा दिया गया. अब्दुल्ला-मुफ्ती को पिछले साल 5 अगस्त से ऐहतियातन तौर पर हिरासत में लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक डॉजियर में उमर और महबूबा पर PSA लगाए जाने का कारण बताया है. पुलिस ने डॉजियर में लिखा कि उमर अब्दुल्ला अपनी कट्टर विचारधारा को छिपाने के लिए राजनीति का इस्तेमाल कर रहे थे और केंद्र सरकार के खिलाफ गतिविधियों की योजना बना रहे थे. महबूबा मुफ्ती पर राष्ट्र विरोधी बयान देने का आरोप लगा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×