ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरम चीफ पूनावाला बोले-जल्द लौटेंगे भारत, पहले कहा था-मिल रही धमकी

कुछ दिन पहले ही अदार पूनावाला को केंद्र सरकार की तरफ से Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के एक इंटरव्यू से हलचल मच गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. जिस वजह से वो कुछ दिनों तक लंदन में ही रहेंगें. जिसको लेकर पूरे देश में चर्चा होने लगी, हालांकि बाद में अदार पूनावाला ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जल्द भारत लौटने की बात की.

यूके में हमारे सभी पार्टनर और शेयरहोल्डर्स के साथ बैठक हुई. पुणे में COVISHIELD का उत्पादन पूरे जोरों पर है. मैं कुछ दिनों में अपनी वापसी पर ऑपरेशन की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अदार पूनावाला ने विदेशी मीडिया संस्थान टाइम्स यूके को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वैक्सीन सप्लाई को लेकर वो भारी दबाव में हैं और उन्हें कई धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं. अदार पूनावाला भारत छोड़कर फिलहाल लंदन चले गए हैं उन्होंने कहा कि- 'वैक्सीन को लेकर सारा बोझ मेरे कंधों पर डाल दिया गया है, लेकिन मैं इसे अकेला पूरा नहीं कर सकता हूं.'

टाइम्स यूके को दिए इंटरव्यू में कहा कि, वैक्सीन को लेकर उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. कई मुख्यमंत्रियों और बिजनेसमैन ने उन्हें वैक्सीन सप्लाई को लेकर कॉल किए हैं.

मुझे जो कॉल आए हैं उनकी भाषा बेहद खराब है. वे लोग कह रहे हैं अगर आप हमें वैक्सीन नहीं देंगे तो अच्छा नहीं होगा. इस भाषा और तरीके को सही नहीं कहा जा सकता है.

कुछ दिन पहले ही अदार पूनावाला को केंद्र सरकार की तरफ से Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पूनावाला को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का आदेश जारी किया था. जिसमें उन्हें अब सीआरपीएफ का कवर दिया जाएगा. लेकिन इस बीच अदार के इंटरव्यू से नया विवाद खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन के लिए मिल रहीं धमकियां,सारा जिम्मा मुझपर डाला- पूनावाला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×