ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला समेत 6 लोग बने ‘एशियन ऑफ द ईयर’

लिस्ट जारी करने वाले सिंगापुर के अखार ने इन एशियाई लोगों को ‘वायरस बस्टर्स’ बताया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन मैन्युफैक्चरर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला समेत छह लोगों को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए सिंगापुर के एक अखबार, स्ट्रेट टाइम्स ने ‘एशियन ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया है.

पूनावाला का सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड-AstraZeneca के साथ मिलकर कोविड वैक्सीन ‘कोविडशील्ड’ का निर्माण कर रहा है जिसका अभी भारत में ट्रायल्स चल रहा है. पूनावाला कुछ हफ्तें में इमरजेंसी ऑथोराइजेशन के लिए फाइल कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिन दूसके एशियाई लोगों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है, वो हैं- चीनी रिसर्चर Zhang Yongzhen, जिन्होंने उस टीम का नेतृत्व किया, जो Sars-CoV-2 के पहले पूर्ण जीनोम को मैप और पब्लिश किया था.

चीन के मेजर-जनरल Chen Wei, जापान के डॉ. Ryuichi Morishita और सिंगापुर के प्रोफेसर Ooi Eng Eong कोरोना वायरस संक्रमण के लिए वैक्सीन डेवलप करने वाले लोगों में शामिल हैं. दक्षिण कोरिया के बिजनेसमैन Seo Jung-jin की कंपनी ‘Celltrion’ देश की पहली COVID-19 दवा के लिए सशर्त मंजूरी लेने की राह पर है.

स्ट्रेट टाइम्स ने इन एशियाई लोगों को ‘वायरस बस्टर्स’ बताया है. अखबार ने लिखा, “ये सभी एक प्रकार के हीरो हैं, जिन्होंने खुद को कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के काम में खुद को समर्पित कर दिया है.”

“Sars-CoV-2, वो वायरस जिसने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा आबादी वाले महाद्वीप में मृत्यु और कठिनाई को जन्म दिया है, ‘वायरस बस्टर’ उसे काबू में कर रहे हैं.”

कुछ दिनों पहले IANS को दिए एक इंटरव्यू में, पूनावाला ने वैक्सीन प्रोडक्शन पर कहा था, “जैसे ही हमें आवश्यक रेगुलेटरी अप्रूवल्स मिलेंगे हम बड़ी मात्रा में निर्माण शुरू कर देंगे. हम हर महीने लगभग 60-70 मिलियन यानी कि 6 से 7 करोड़ खुराक का निर्माण करेंगे (जो बाद में 100 मिलियन खुराक तक जा सकता है). इसके साथ ही इस साल के अंत तक हम लगभग 300-400 मिलियन यानी कि 30 से 40 करोड़ डोज बनाना चाहते हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×