ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी, चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, यहां आए सैलानियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से चारों तरफ सफेद चादर सी बिछ गई है. हिमाचल में सीजन की यह पहली बर्फबारी यहां घूमने आए सैलानियों के लिए एक तोहफे के तौर पर आई है. जिससे यहां मौजूद हर सैलानी की खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी नेचर की इस खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा बर्फबारी की खबर मिलते ही कई लोग यहां पहुंच रहे हैं.

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, यहां आए सैलानियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.
बर्फबारी के बाद कुछ इस तरह नजर आया बिजली महादेव मंदिर
(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्फ की यह खूबसूरत सफेद चादर हिमाचल के कुल्लू, मनाली, शिमला, कुफरी जैसी जगहों पर बिछी है. बीती रात हुई बर्फबारी ने सुबह उठते ही सभी सैलानियों का वेलकम किया.

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, यहां आए सैलानियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.
किन्नौर जिले के पांगी इलाके की यह तस्वीरें आई हैं, जहां बीती रात ताजा बर्फबारी हुई
(फोटो: ANI)
0

हिमाचल में बर्फबारी से जहां एक तरफ सैलानियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिलती है, वहीं दूसरी तरफ यह बर्फबारी यहां के व्यापारियों के चेहरे पर भी मुस्कान लाती है. क्योंकि बर्फबारी की खबर सुनते ही यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो जाता है.

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, यहां आए सैलानियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.
बर्फबारी की एक और खूबसूरत तस्वीर
(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग के मुताबिक मनाली में न्यूनतम तापमान शुन्य से लेकर 1.2 डिग्री तक दर्ज किया गया है. कई इलाकों में सुबह से भी हल्की बर्फबारी हो रही है.

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, यहां आए सैलानियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.
हिमाचल के नारकंडा में स्थित एक रिजॉर्ट से ली गई तस्वीर, जिसमें बर्फ ने चेयर और टेबल का लुक भी बदल दिया है
(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में यूं तो सालभर सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन नवंबर और फरवरी के बीच यहां सैलानियों की काफी भीड़ होती है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने वाले सैलानियों को इन महीनों में कई बार होटल के लिए भी जूझना पड़ता है.

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, यहां आए सैलानियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.
किन्नौर जिले की इस तस्वीर में बर्फ से ढ़के पहाड़ और पेड़ दिख रहे हैं
(फोटो: ANI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×