ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी, चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, यहां आए सैलानियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से चारों तरफ सफेद चादर सी बिछ गई है. हिमाचल में सीजन की यह पहली बर्फबारी यहां घूमने आए सैलानियों के लिए एक तोहफे के तौर पर आई है. जिससे यहां मौजूद हर सैलानी की खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी नेचर की इस खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा बर्फबारी की खबर मिलते ही कई लोग यहां पहुंच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्फ की यह खूबसूरत सफेद चादर हिमाचल के कुल्लू, मनाली, शिमला, कुफरी जैसी जगहों पर बिछी है. बीती रात हुई बर्फबारी ने सुबह उठते ही सभी सैलानियों का वेलकम किया.

हिमाचल में बर्फबारी से जहां एक तरफ सैलानियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिलती है, वहीं दूसरी तरफ यह बर्फबारी यहां के व्यापारियों के चेहरे पर भी मुस्कान लाती है. क्योंकि बर्फबारी की खबर सुनते ही यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग के मुताबिक मनाली में न्यूनतम तापमान शुन्य से लेकर 1.2 डिग्री तक दर्ज किया गया है. कई इलाकों में सुबह से भी हल्की बर्फबारी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में यूं तो सालभर सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन नवंबर और फरवरी के बीच यहां सैलानियों की काफी भीड़ होती है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने वाले सैलानियों को इन महीनों में कई बार होटल के लिए भी जूझना पड़ता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×