ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्स की सेल और Paytm गर्ल्स का अड्डा बन रहा है Instagram? 

इंस्टाग्राम सेक्शुअल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने वाला प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक का फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक काफी लोकप्रिय है. मगर पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम सेक्सुअल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने वाले प्लेटफॉर्म के तौर पर भी उभर रहा है. इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. सबसे पहले एक उदाहरण के जरिए इस मामले को समझिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार का दिन, वक्त सुबह 9 बजकर 43 मिनट. masti_with_sona नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की जाती है. इस पोस्ट के शब्द होते हैं- ‘’मस्ती के लिए मैसेज करें...सिर्फ पेटीएम यूजर.’’

इससे 16 घंटे पहले भी इसी यूजर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी. जिसमें लिखा था, ''@70 में डेमो कॉल चाहते हो. पेटीएम यूजर मैसेज करें.'' इस यूजर ने जिस डेमो कॉल का जिक्र किया था, दरअसल वो एक रिकॉर्डेड कॉल थी. पे करने वाले कस्टमर को इस कॉल पर सेक्सी अंदाज में बात करते हुए एक महिला की आवाज सुनाई देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तरह के रेट कार्ड भी मौजूद

इन यूजर्स से बात करने पर पता चला कि इनके अपने रेट कार्ड भी होते हैं. मसलन Paytm_manshu ने 5 मिनट के वीडियो कॉल के लिए 100 रुपये चार्ज करने की बात कही. इसके अलावा 10 मिनट के लिए 150 रुपये, 15 मिनट के लिए 180 रुपये, 20 मिनट के लिए 220 रुपये और आधे घंटे के लिए 300 रुपये के रेट बताए गए. बिना तस्वीरों के ऑडियो कॉल का रेट 200 रुपये, जबकि तस्वीरों के साथ सेक्स चैट का रेट 150 रुपये/घंटा बताया गया.

ऑडियो और वीडियो कॉल वॉट्सऐप पर की जाती हैं. जिन नंबरों पर पेटीएम करने के लिए कहा जाता है, उनमें से ज्यादातर नंबरों पर कॉल करने पर या तो वो पहुंच से बाहर होते हैं या फिर उपलब्ध नहीं होते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्यादातर एडमिन हैं पुरुष

ईटी ने Truecaller से एक नंबर को वेरिफाई किया. sana_khan_paytm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े इस नंबर पर जब कॉल किया गया तो उसे हितेश नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट ने रिसीव किया. हितेश ने ज्यादा कुछ बोले बिना कॉल डिस्कनेक्ट कर दी और थोड़ी देर बाद ईटी रिपोर्टर को ब्लॉक कर दिया. ईटी ने ऐसे जितने भी अकाउंट से संपर्क किया, उनमें से लगभग सभी अकाउंट के एडमिन छोटे शहरों के पुरुष थे.

ये इंस्टाग्राम यूजर रियल लाइफ में किसी तरह का जुड़ाव ना रखने या व्यक्तिगत तौर पर ना मिलने के बारे में साफ इशारा करते हैं. 

ऐसे लोगों की गतिविधियों से वाकिफ बेंगलुरु के एक शख्स ने बताया, ‘’मुझे लगता है कि पेटीएम गर्ल वास्तव में एक लड़की नहीं है.’’ उन्होंने बताया कि बहुत से लोग बेचे गए मोबाइल फोनों या फिर मोबाइल शॉप से महिलाओं का निजी डेटा जुटाकर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं.

ईटी के मुताबिक, उसे इंस्टाग्राम पर #paytmgirls या फिर #paytmgirl के साथ करीब 14,000 पोस्ट मिले. ये पोस्ट जिन अकाउंटों से किए गए थे, उनमें से ज्यादातर अकाउंटों पर टॉपलेस या फिर कपड़े उतारते हुए डांस करती हुई महिलाएं नजर आ रही थीं. इनमें से एक अकाउंट पर तो चाइल्ड पोर्न भी था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम का जवाब

इस मामले पर ईटी के सवालों के जवाबों में इंस्टाग्राम प्रवक्ता ने कहा, ''रिपोर्ट की गई तस्वीरों पर इस्तेमाल किए हैश टैग का रिव्यू किया गया. इनसे जुड़े ऐसे अकाउंट और कंटेट, जो कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर रहे थे, हटा दिए गए हैं.''

इसके साथ ही इंस्टाग्राम प्रवक्ता ने कहा, ''इंस्टाग्राम को सुरक्षित रखना हमारे लिए बेहद जरूरी है. हम ऐसे कंटेट या गतिविधियों को अनुमति नहीं देंगे, जो कॉमर्शियल सेक्स को बढ़ावा देते हों.'' हालांकि पेटीएम ने इस मामले पर ईटी के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. पेटीएस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस कंपनी का पीअर-टु-पीअर ट्रांजैक्शनों पर कोई नियंत्रण नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम काफी तेजी से बढ़ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र बताते हैं कि भारत में हर महीने इसके 12 करोड़ एक्टिव यूजर होते हैं. इन यूजर्स में से आधे से ज्यादा इस ऐप को हर रोज इस्तेमाल करते हैं. जानकारों के मुताबिक, फेसबुक ने जब अश्लील गतिविधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया, उसके बाद बहुत से यूजर इंस्टाग्राम पर शिफ्ट होने लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×