ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग में बच्चे की मौत पर SC का केंद्र-दिल्ली सरकार को नोटिस

12 साल की बाल पुरस्कार विजेता की चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया था संज्ञान.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में एक चार महीने की बच्चे की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

दरअसल, 12 साल की बाल पुरस्कार विजेता जेन सदावर्टे ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर बताया था कि शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन में एक मां अपने चार महीने के बच्चे को लेकर जाती थी और सर्दी लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. इस चिट्ठी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेन सदावर्टे ने चिट्ठी में बच्चों और नवजात को प्रदर्शन और आंदोलनों में लाने पर रोक की मांग की है. इस मामले पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की तीन जजों की बेंच ने मामले की सुनवाई कर रही है.

क्या हुआ कोर्ट में?

सुनवाई के दौरान तीन महिलाओं की तरफ से वकील शाहरुख आलम ने कोर्ट में कहा कि बच्चे की मौत प्रदर्शन में जाने से नहीं हुई है. वह बच्ची झुग्गी में रहती थी और उसकी मौत सर्दी लगने और लगातार बीमार होने की वजह से हुई है, न कि प्रदर्शन में जाने से. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की अगर झुग्गी में रहने वाली मां प्रदर्शन में जाती है तो उसके बच्चे कहां रहेंगे.

बच्चे की मां की तरफ से वकील ने दलील दी कि हमारे बच्चों को पाकिस्तानी बुलाया जाता है, इसलिए उन्हें प्रदर्शन करने का आधिकार है. इसपर जज एसए बोबडे ने पूछा कि क्या बच्चा वहां प्रोटेस्ट के लिए गया था? इस तरह के बेतुके दलील ना दें.

तब वकील ने कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय कानून का हवाला देते हुए कहा कि बच्चों को भी प्रदर्शन करने का अधिकार है और भारत ने यूनाइटेड नेशन के ऐसी संधि पर हस्ताक्षर भी किया है. इस बात पर जज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये याचिका CAA, NRC या फिर किसी को पाकिस्तानी कहने के बारे में नहीं है. ये याचिका 4 महीने के एक बच्चे की मौत को लेकर है.

“हमे मातृत्व का बेहद सम्मान करते हैं, और बच्चों के लिए बहुत चिंता है. गलत को बढ़ाने और बनाने के लिए तर्क न दें.”
एसए बोबडे, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर पिछले साल दिसंबर से ही प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी दौरान चार महीने के बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे की मौत की वजह लगातार ठंड के संपर्क में रहना बताई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×