ADVERTISEMENTREMOVE AD

शैलजा-हांडा ने बोला था एक दूसरे से झूठ,दोस्ती से कत्ल तक का ब्योरा

शैलजा मर्डर केस का पूरा ब्योरा यहां जानिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या का आरोप एक दूसरे मेजर निखिल हांडा पर है. अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हांडा फेसबुक पर फेक प्रोफाइल के जरिए लड़कियों को अपने जाल में फांसता था. दो मोबाइल फोन में उसने दो अकाउंट बना रखे थे, एक में खुद को दिल्ली का कारोबारी बता रखा था. दूसरी उसकी असली प्रोफाइल थी जिसमें वो बतौर आर्मी मेजर नजर आता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई लड़कियों से संपर्क में था मेजर हांडा

कारोबारी वाले फेक प्रोफाइल से वो कई लड़कियों के संपर्क में था. शैलजा को भी उसने इसी से कॉन्टेक्ट किया था. शैलजा अमृतसर की रहने वाली थी. दिखने में काफी खूबसूरत शैलजा मॉडलिंग भी किया करती थी.

कॉल रिकॉर्ड्स खंगालने पर पुलिस ने पाया कि वो शैलजा के अलावा दिल्ली की रहने वाली तीन दूसरी महिलाओं के भी संपर्क में था. पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है.

शैलजा ने भी हांडा से बोला था झूठ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैलजा-हांडा के बीच बातचीत साल 2015 में फेसबुक के जरिए शुरू हुई, उस वक्त दोनों नगालैंड के दीमापुर में रहते थे. शैलजा द्विवेदी ने खुद को एसबीआई के अधिकारी की पत्नी तो हांडा ने खुद को दिल्ली का कारोबारी बताया था.

जब मिलने की बात हुई तो दोनों ने अपनी असली पहचान एक दूसरे को बता दी. इसके बाद निखिल हांडा ने मेजर अमित द्विवेदी से दोस्ती करनी शुरू कर दी जिससे उसे शैलजा के और करीब जाने का मौका मिल सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉकर बन गया था निखिला हांडा?

अमित द्विवेदी को शैलजा-निखिल की दोस्ती का पता वीडियो कॉल से चला. अमित ने निखिल को अपने घर आने के लिए मना कर दिया था और शैलजा को भी समझाया था. लेकिन निखिल लगातार शैलजा द्विवेदी से बात करता रहा. अब हांडा का ट्रांसफर मेरठ हो चुका था, लेकिन वो दीमापुर से नहीं जाना चाहता था. उसका परिवार दिल्ली के साकेत में ही रहता है. पिछले 6 महीनों ने निखिल ने शैलजा को करीब 3 हजार बार कॉल किया था. लगातार आ रहे फोन कॉल और हांडा की बढ़ती डिमांड को देखकर शैलजा ने उसे शिकायत करने की चेतावनी दी. यहां तक की कोर्टमार्शल तक कराने की धमकी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश जाने की तैयारी कर रही थी शैलजा

इस बीच शैलजा के पति मेजर अमित का सूडान ट्रांसफर हो गया. शैलजा अपने पति के साथ विदेश जाने की तैयारी कर रही थी. निखिल को जब ये बात पता चली तो उसने शैलजा से मिलने का फैसला किया और वो उससे मिलने अस्पताल पहुंच गया. वारदात के वक्त दोनों कार में थे. इस बीच मेजर ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया.

हत्या के बाद मेजर हांडा ने शैलजा के चेहरे पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे हत्या को एक्सीडेंट में बदला जा सके. हत्या के बाद कुछ वक्त मेजर हांडा ने दिल्ली में ही बिताया फिर मेरठ चला गया. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही उसे ढूंढ निकाला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×