मेजर निखिल हांडा पर इश्क के जुनून और मोहब्बत हासिल करने की सनक में शैलजा द्विवेदी की हत्या का आरोप है. लेकिन इस मर्डर से जुड़े कई किरदार हैं जिनके बारे में पुलिस सब कुछ पता लगा रही है. मेजर की पत्नी का हत्यारा भी मेजर है. मामला अफेयर से शुरू होकर कत्ल तक कैसे पहुंच गया.
आरोपी मेजर निखिल हांडा ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि हत्या के दिन उसने शैलजा से मिलने की जिद की थी. पहले वो तैयार नहीं थी. पर लगातार इंकार के बाद इसलिए हामी भर दी कि निखिल ने उससे कहा कि वह सिर्फ एक बार मिल ले, उसके बाद वह उसे कभी भी फोन नहीं करेगा.
पुलिस सूत्र कहते हैं निखिल ने शैलजा से कहा था, ‘मुझे तुमसे जरूरी बात करनी है...बस एक बार मिल लो...इसके बाद फिर कभी नहीं मिलूंगा...ना ही फिर तुम्हें कभी कॉल करूंगा.
हांडा की जिद के आगे शैलजा झुक गई. इसकी वजह ये थी कि वो निखिल हांडा से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती थी, लिहाजा उसने आखिरी मुलाकात के वादे पर मिलने के लिए हां कर दिया. लेकिन शैलजा को निखिल के मंसूबों की जरा सी भी भनक नहीं थी.
आइए इस हत्या से जुड़े किरदारों के बारे में आपको बताते हैं
पहला किरदारः शैलजा द्विवेदी (मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी)
करीब 35 साल की शैलजा द्विवेदी मूल रूप से अमृतसर की थीं. उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी. इसके अलावा शैलजा एक “Catch and Care” नाम के एनजीओ के साथ भी काम कर चुकी थीं और पांच साल गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में लेक्चरार रह चुकी थीं.
मेजर अमित द्विवेदी और शैलजा की शादी साल 2009 में हुई थी. अमित से शादी के बाद वो एक गृहिणी के तौर पर वक्त बिताने लगीं ताकि वो परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें. शैलजा को डांसिंग, कुकिंग, बॉलीवुड म्यूजिक और हिंदी फिल्में देखने का बहुत शौक था. शैलजा को लोगों से मिलना जुलना और बातचीत करना बहुत पसंद था. अमित और शैलजा का एक बेटा भी है.
मिसेज इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर पिछले साल जुलाई में सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के रूप में शैलजा की फोटो भी छपी थी.
दूसरा किरदार- मेजर निखिल हांडा (हत्या का आरोपी)
निखिल हांडा भारतीय सेना में मेजर की रैंक पर था. निखिल की पत्नी, बच्चे और परिवार दिल्ली के साकेत में रहता है. कुछ सालों तक वह मेरठ में पोस्टेड रहा. इसके बाद उसने अपना ट्रांसफर दीमापुर में करा लिया क्योंकि शैलजा के पति अमित द्विवेदी की पोस्टिंग भी वहीं थीं.
निखिल हांडा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था. उसने शैलजा को पहली बार फेसबुक पर देखा था. यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.
तीसरा किरदार - अमित द्विवेदी (शैलजा के पति)
मेजर अमित की पोस्टिंग कुछ साल पहले नगालैंड के दीमापुर में हुई थी. अमित दीमापुर में परिवार के साथ रहते थे. अमित हाल ही में ट्रेनिंग के लिए दिल्ली आ गए थे. इसके बाद उन्हें सूडान जाना था.
चौथा किरदार- निखिल हांडा की पत्नी
पुलिस का दावा है कि आरोपी मेजर हांडा की करतूतों का पता उसकी पत्नी को भी था. महिलाओं से दोस्ती की वजह से हांडा और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब निखिल हांडा और शैलजा के बीच आर्मी बेस हॉस्पिटल के पास कार में तकरार चल रही थी तभी उसकी पत्नी का फोन आया था.
शैलजा की हत्या करने के बाद मेजर हांडा बेस अस्पताल में अपनी पत्नी और बच्चे से जो वहां भर्ती था. यहां उसका फिर पत्नी से झगड़ा हुआ. पत्नी ने जब कार में खून लगे होने के बारे में पूछा तो उसने पत्नी को बताया कि कार के नीचे कुत्ता आ गया था, जिससे कार में खून लग गया है.
पांचवा किरदार- निखिल हांडा की महिला मित्र
निखिल हांडा से दिल्ली पुलिस की पूछताछ में एक महिला का नाम भी सामने आया है. ये महिला निखिल हांडा की मित्र बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शैलजा का कत्ल करने के बाद मेजर निखिल हांडा ने अपनी इसी महिला मित्र को फोन कर बताया था कि उसने शैलजा का काम तमाम कर दिया. इतना सुनते ही महिला मित्र ने उसे डांटा और फोन काट दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला मित्र के फोन काटने के बाद उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह सीधे अपने घर पहुंचा.
जानकारी के मुताबिक, ये महिला पटेल नगर इलाके में रहती है. पुलिस हांडा की इस महिला मित्र से पूछताछ कर चुकी है.
छठा किरदार- निखिल हांडा का भाई
वकील से मुलाकात करने के बाद मेजर हांडा अपने छोटे भाई से मिला. उसने अपने भाई से 20 हजार रुपये लिए. इसके बाद वह अपने भाई को लेकर घर से निकल गया. साकेत से वह अक्षरधाम मंदिर तक गया. रास्ते में ही उसने अपने भाई को हत्या के बारे में बताया. फिर उसे अक्षरधाम मंदिर के पास उतारकर मेरठ की तरफ चल दिया.
सातवां किरदार- निखिल हांडा का वकील
पुलिस सूत्रों की मानें तो निखिल के चाचा और भाई ने उसे पुलिस के सामने समर्पण करने के लिए कहा था. लेकिन निखिल इसके लिए तैयार नहीं हुआ और दक्षिणी दिल्ली के एक बड़े वकील के घर पहुंच गया.
वकील से कई घंटे की मुलाकात के दौरान निखिल ने सभी कानूनी पहलुओं पर चर्चा की और वहां से निकल गया. निखिल ने पुलिस को बताया कि वकील ने भी उससे सरेंडर करने के लिए कहा था.
आठवां किरदार- निखिल हांडा का चाचा
पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में निखिल हांडा ने बताया है कि वह शैलजा की हत्या करने के बाद अपने कैरियर को लेकर परेशान हो गया था. हत्या करने के बाद वह तनाव की स्थिति में अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने आरआर अस्पताल पहुंचा. वहां पत्नी से झगड़ा करने के बाद वह घर के लिए निकल गया. घर पहुंचकर निखिल ने पहले अपने भाई, बाद में सीआर पार्क में रहने वाले चाचा को हत्याकांड के बारे में बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)