ADVERTISEMENTREMOVE AD

थरूर को ‘प्राइड परेड’ में मिला शादी का प्रस्ताव, दिया ये जवाब...

‘प्राइड परेड’ में मिला शादी का प्रस्ताव, थरूर ने दिया दिल जीतने वाला रिप्लाई

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली में 12 नवंबर को एलजीबीटीक्यूआई समुदाय ने ‘प्राइड परेड’ का आयोजन किया था. इस परेड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के लिए शादी का प्रस्ताव भी आया.

जी हां! और ये पेशकश उनके सामने किसी महिला या युवती ने नहीं रखी थी, बल्कि एक समलैंगिक ने रखी थी. परेड के दौरान उसने हाथ में एक चार्ट पेपर ले रखा था, जिस पर लिखा था- शशि थरूर मुझसे शादी कर लीजिए (Shashi Tharoor, Marry Me).

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर ‘गेलैक्सी’ नाम की वेब मैग्जीन ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “मिस्टर शशि थरूर आपको ये जरूर देखना चाहिए. आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.”

थरूर भी इसे नजरअंदाज नहीं कर पाए और उन्होंने इस पर ट्वीट करते हुए जवाब दिया, “हा-हा! अगर वे सिर्फ तिरुवनंतपुरम में वोट देने के लिए रजिस्टर्ड होते, तो ये और भी बेहतर होता.”

हालांकि इंस्टाग्राम पर ये फोटो 13 नवंबर को ही डाला गया था.

And it’s not only him 😬 #pride2017 #prideparade #dqp #loveislove #delhiqueerpride #love

A post shared by Tarun Bora (@paharimonk) on

0

सोशल मीडिया पर थरूर के इस जवाब को खूब पसंद किया गया. लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की और उन्हें अगला पीएम बनने के लिए कह दिया.

देखिए यूजर्स ने इस पर क्या राय दी-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि कुछ यूजर्स ने शशि थरूर पर निशाना भी साधा. एक ने कहा कि- एक सलाह मानो, उनके (शशि थरूर) के साथ होटल रूम में मत जाना.

इस पर शादी का प्रस्ताव रखने वाले ने खुद जवाब देते हुए कहा- इस फोटो में मैं हूं. सलाह के लिए शुक्रिया, लेकिन इसकी जरूरत नहीं. इसकी जगह तुम किताब पढ़ लो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें