ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की धमकी पर शत्रु बोले,जवाब दो वरना लोग कहेंगे ‘चौकीदार चोर है’

बीजेपी ने कहा कार्रवाई करेंगे शत्रु बोले करके देखो 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ममता बनर्जी की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी पर बीजेपी ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी और बदले में शत्रुघ्न सिन्हा ने रैली में कहा कि राफेल डील पर जवाब दो वरना लोग कहेंगे कि चौकीदार चोर है.

बीजेपी ने कहा कि शत्रु के एक्शन अब सीमा के बाहर जा रहे हैं. और पार्टी इसे गंभीरता से लेगी. इस पर जवाब में सिन्हा ने कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली में कहा

अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. मैं सच के साथ, सिद्धातों के साथ समझौता नहीं कर सकता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शत्रु पर BJP पर निशाना...

इससे पहले बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने शत्रुघ्न सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा,

कुछ लोग एक सांसद को मिलने वाली सुविधाएं के लिए बीजेपी के स्टांप को साथ लेकर चलना चाहते हैं. वे (पार्टी की) व्हिप पर मौजूद भी रहते हैं ताकि उनकी सदस्यता ना जाए. हालांकि, वे इतने अवसरवादी भी होते हैं कि वे स्टेज पर चढ़ना और कॉन्क्लेव में मौजूद रहना भी चाहते हैं. बीजेपी इसका संज्ञान लेगी.

शत्रुघ्न बोले, 'जवाब दें पीएम नहीं तो लोग बोलेंगे चौकीदार चोर है'

शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब तक वह राफेल डील पर सवालों का जवाब नहीं देंगे, तब तक लोग यही बोलेंगे कि चौकीदार चोर है. उन्होंने कहा, ''जब तक आप थेथरई करेंगे और जवाब नहीं देंगे तब तक लोग यही कहेंगे कि चौकीदार चोर है.''

इसके अलावा उन्होंने राफेल डील में अनिल अंबानी को ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर कहा कि जिसने साइकिल का चक्का नहीं बनाया उसे राफेल का ऑफसेट पार्टनर बना दिया गया.

शत्रुघ्न ने मोदी सरकार के कामकाज पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''प्रॉमिस हो रहे हैं, परफॉर्मेंस नहीं हो रहे हैं.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''योजनाओं की झड़ी फिर लगनी शुरू हो गई है. अब फिर नए वादे होंगे, लोगों का ध्यान भटकाया जाएगा. लोगों को अयोध्या की तरफ ले जाया जाएगा. जहां नदी नहीं होगी वहां भी मौजूदा सरकार पुल बनाने का वादा कर देगी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×