ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेताओं की हत्या पर सरकार से नाराज शिवराज,बोले-बेखौफ हैं अपराधी

बीते 4 दिनों में 2 बीजेपी नेताओं की हुई हत्या पर बोले शिवराज ‘अपराधियों के हौंसले बुलंद है.’

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में बीते 4 दिनों में 2 बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है. घटनाओं के बाद सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. शिवराज ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. सरकार ने अगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो बीजेपी को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

बता दें रविवार सुबह बड़वानी में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. इससे पहले 17 जनवरी को मंदसौर में नगरपालिका अध्यक्ष और शिवराज सिंह के करीबी प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बंधवार की हत्या के आरोप में एक बीजेपी कार्यकर्ता को ही गिरफ्तार किया गया है. शिवराज सिंह ने बधवार की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की भी मांग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान ने मनोज ठाकरे की हत्या पर कमलनाथ सरकार को घेरते हुए कहा,

अपराधियों के हौंसले बुलंद है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिलकुल ध्वस्त हो गई है. यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है. तत्काल अपराधी पकड़े जाने चाहिए. सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, तो बीजेपी को सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
शिवराज सिंह
0

खेत में मिला खून से लथपथ शव

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार को सुबह की सैर पर निकले बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे का शव एक खेत में मिला है. उनकी पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बालवाड़ी मंडल के अध्यक्ष मनोज ठाकरे रविवार की सुबह लगभग पांच बजे सैर पर निकले थे, मगर उनका शव खेत में मिला. मनोज का शव के खून से लथपथ मिलने के कारण उनकी पत्थर से कुचलकर से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष की हुई थी हत्या

बीते 4 दिनों में 2 बीजेपी नेताओं की हुई हत्या पर बोले शिवराज ‘अपराधियों के हौंसले बुलंद है.’

मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में 17 जनवरी को एक अनजान व्यक्ति ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मंदसौर के एसपी आर एम शुक्ला ने बताया कि शाम करीब सात बजे एक बिजी चौराहे पर अनजान व्यक्ति ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बांधवर को सिर में गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि बदमाश ने 7.5 एम एम की पिस्तौल से एकदम नजदीक से गोली मारी थी.

राजस्थान के प्रतापगढ़ से पकड़ा गया कातिल

बीते 4 दिनों में 2 बीजेपी नेताओं की हुई हत्या पर बोले शिवराज ‘अपराधियों के हौंसले बुलंद है.’

प्रहलाद बंधवार की हत्या के आरोपी का नाम मनीष बैरागी है और वो बीजेपी का ही कार्यकर्ता है. पुलिस ने मनीष को राजस्थान के प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है. मंदसौर पुलिस के एनकाउंटर के डर से मनीष, राजस्थान भाग गया था. बंधवार को मारने की साजिश मनीष हत्या के 10 दिन पहले से कर रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें