ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों से मिलने मंदसौर जाएंगे CM शिवराज, कांग्रेस करेगी सत्याग्रह

किसानों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस बुधवार से 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू करने जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने बुधवार को मंदसौर जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री वहां पीड़ित परिवारों और अन्य किसानों से मिलेंगे. उनका उन गांवों में भी जाने का कार्यक्रम है, जिन गांवों के किसान पुलिस की कार्रवाई का शिकार बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद मध्य प्रदेश में शांति बहाली और किसानों से उनकी मांगों पर चर्चा के लिए शिवराज सिंह चौहान उपवास पर भी बैठे थे. लेकिन दो दिन उपवास के बाद अपने ही पार्टी के नेताओं के आग्रह पर उन्‍होंने उपवास तोड़ दिया.

कांग्रेस करेगी सत्याग्रह

दूसरी ओर, किसानों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस बुधवार से भोपाल के टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू करने जा रही है. इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं.

राज्य में किसान आंदोलन के दौरान 6 जून को हिंसा के बीच मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी से 5 और लाठीचार्ज में 1, मतलब कुल 6 किसानों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×