ADVERTISEMENTREMOVE AD

दशहरा रैली में उद्धव- ‘हमारा हिंदुत्व घंटी और बर्तन बजाना नहीं’

बिहार में फ्री वैक्सीन पर ठाकरे का सवाल

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 25 अक्टूबर को पार्टी की पारंपरिक दशहरा रैली को संबोधित किया. दशहरा शिवसेना के लिए बड़ा त्योहार होता है और पार्टी सालों से इस मौके पर शिवाजी पार्क मैदान में रैली करती आई है. हालांकि, इस बार ये रैली कोरोना वायरस की वजह से शिवाजी पार्क के सामने एक ऑडिटोरियम में हुई है. रैली में ठाकरे ने अपनी सरकार के विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके सीएम बनने के बाद से सरकार गिराने की बात कही जा रही है और वो आज फिर चुनौती देते हैं.

एक साल हो गया है. जब से मैं सीएम बना हूं, ये कहा जा रहा है कि राज्य सरकार गिरा दी जाएगी. मैं चुनौती देता हूं और कहता हूं कि जिसमें साहस है, अभी करके दिखाए.  
उद्धव ठाकरे

राज्यपाल कोश्यारी पर निशाना

सीएम ठाकरे ने दशहरा रैली में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर बिना नाम किए हमला बोला. राज्यपाल और ठाकरे के बीच राज्य में मंदिरों को खोलने को लेकर तनाव चल रहा है. कुछ समय पहले कोश्यारी ने उद्धव को खत लिखकर पूछा था कि 'क्या वो अब सेक्युलर बन गए हैं?'

रैली में ठाकरे ने कहा, "हमसे हिंदुत्व के बारे में पूछा जा रहा है कि हम मंदिर क्यों नहीं खोल रहे हैं. वो कहते हैं कि मेरा हिंदुत्व बालासाहेब ठाकरे से अलग है. आपका हिंदुत्व घंटी और बर्तन बजाने का है, हमारा हिंदुत्व ऐसा नहीं है."

जो हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे हैं, वो बाबरी मस्जिद को ढहाए जाने के समय छुप रहे थे.  
उद्धव ठाकरे
0

बिहार में फ्री वैक्सीन पर ठाकरे का सवाल

बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए अपने मैनिफेस्टो में फ्री कोरोना वायरस वैक्सीन का वादा किया है. इस पर कई राज्यों ने आपत्ति जताई है. उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे पर दशहरा रैली में कहा कि 'इन लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.'

ठाकरे ने कहा, “आप बिहार में फ्री वैक्सीन देने की बात कर रहे हैं. क्या बाकी देश पाकिस्तान या बांग्लादेश है? जो ऐसी बात कह रहे हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. आप केंद्र में हैं.” 

अब से सब कुछ 'महा' होगा: राउत

दशहरा रैली में शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी लोगों को संबोधित किया. महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि 'अब से सब कुछ 'महा' होगा, महा अघाड़ी, महाराष्ट्र'.

राउत ने कहा, " हैरान मत होना अगर ये 'महा' दिल्ली चला जाए. पिछले साल मैंने कहा था कि इस साल शिवसेना का सीएम होगा और देखो ये हुआ."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×