ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या राम मंदिर के लिए 1500 करोड़ रु. से ज्यादा चंदा मिला:ट्रस्ट

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया- हम 15 जनवरी से चंदा अभियान चला रहे हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की देखभाल के लिए गठित, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट में 1511 करोड़ रुपये की राशि जमा हो चुकी है, यह जानकारी शुक्रवार को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गिरि ने उसे बताया, ‘’अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरा देश चंदा दे रहा है. हमारा इस चंदा अभियान के दौरान देशभर के 4 लाख गांवों और 11 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है. हम 15 जनवरी से इस अभियान को चला रहे हैं और यह 27 फरवरी तक चलेगा. 492 सालों के बाद, लोगों को धर्म के लिए कुछ करने के लिए फिर से ऐसा अवसर मिला है.’’ 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन कर चांदी की ईंट और चांदी के फावड़े से ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ निर्माण की आधारशिला रखी थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक समारोह को संबोधित किया था और इसकी शुरुआत ‘‘सियावर रामचंद्र की जय’’ और ‘‘जय सिया राम’’ के उद्घोष से की थी.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का निपटारा करते हुए विवादित जमीन पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया था. कोर्ट ने राम जन्मभूमि स्थल को एक ट्रस्ट के जरिए मंदिर बनाने के लिए सौंपा, वहीं अयोध्या में ही किसी स्थान पर पांच एकड़ जमीन नई मस्जिद के निर्माण के लिए आवंटित करने का आदेश दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें