ADVERTISEMENTREMOVE AD

जांबाज जवान हनुमंथापा नहीं रहे, PM मोदी ने जताया शोक

दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हनुमंथापा के शरीर ने काम करना बंद कर दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सियाचिन में करीब 6 दिनों तक बर्फ के नीचे दबे रहने के बाद जिंदा बाहर निकाले गए लांस नायक हनुमंथापा कोप्पड़ का देहांत हो गया है. सेना के प्रवक्ता ने उनके निधन की जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हनुमंथापा के शरीर ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया था. वे तीन दिनों से कोमा में थे. उनके कई अंग बेकार हो गए थे. फेफड़े में निमोनिया से परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी. उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांबाज जवान के निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है.

गौरतलब है कि 3 फरवरी को हनुमंथापा और 9 अन्य सैनिक करीब 19,500 फुट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में दब गए थे. सोमवार को हनुमंथापा 35 फुट बर्फ के नीचे से चमत्कारिक रूप से जिंदा निकाले गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×