ADVERTISEMENTREMOVE AD

संत शिवकुमार स्वामी के निधन पर राष्ट्रपति, PM मोदी ने जताया शोक

स्वामी जी की तबीयत में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव आ रहा था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी का सोमवार दोपहर को निधन हो गया. वह 111 वर्ष के थे. उनके निधन पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्‍त‍ियों ने शोक जताया है.

महंत शिवकुमार स्वामी पिछले काफी समय से बीमार थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके निधन के बाद मठ में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति ने भेजी सांत्वना

स्वामी शिवकुमार स्वामीगालू के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्वीट कर शोक जताया है. राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, ‘‘श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगालू जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. उन्होंने समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान किया. उनके अनगिनत अनुयायिओं के साथ मेरी सांत्वनाएं हैं.’’

समाजिक न्याय और गरीबों के लिए किया काम: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने महंत शिवकुमार स्वामी के निधन के खबर पाते ही ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘परम पूजनीय डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगालू लोगों के लिए जीये, खासकर गरीबों और वंचितों के लिए. उन्होंने अपने आपको गरीबी, भुखमरी और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित किया था. दुनियाभर में उनके अनगिनत शिष्यों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं.’’

इस तरह कई और नेताओं ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. संत के निधन से उनके लाखों अनुयाय‍ियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी.

0

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने महंत शिवकुमार स्वामी के निधन पर गहरा शोक जताया है.

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

बेंगलुरु स्थित तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार की तबीयत में पिछले दो महीनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. रविवार से वह वेंटिलेटर पर थे. उनके शरीर में प्रोटीन का स्तर और ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था.

स्वामी जी के निधन के बाद राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने डिप्टी सीएम जी परमेश्वर, गृहमंत्री एमबी पाटिल और जिला प्रशासन के साथ बैठक बुलाई है.

स्वामी जी की तबीयत में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव आ रहा था
मठ के बाहर स्वामी जी का दर्शन करने  के इंतजार में सीएम कुमारस्वामी और बीजेपी नेता येदुरप्पा
फोटो : ANI 

स्वामी जी के निधन की सूचना मिलते ही बीजेपी प्रमुख वीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और वरिष्ठ बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे मठ पहुंच चुके हैं. मठ के आसपास हैलीपेड बनाए गए हैं, ताकि वीवीआईपी वहां आ सकें. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है और कई जगह रूट डायवर्ट किए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×