पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के सहयोगी गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली है. पंजाब सरकार ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित कर दिया है.
पंजाब-हरियाणा HC के जज के नेतृत्व में न्यायिक आयोग गठित
बता दें, पंजाब CMO ने जानकारी दी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुभदीप सिंह सिद्धू यानी सिद्दू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मौजूदा जज के तहत न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है.
पंजाब STF ने उत्तराखंड से 4 को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों का सहयोग करने वाले कुछ आरोपितों को STF उत्तराखंड और पंजाब की टीम ने नयागांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपितों ने मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों का सहयोग किया था और घटना के बाद देहरादून भाग गए थे. पंजाब की STF को सूचना मिली की आरोपित देहरादून में हैं, तो पंजाब की STF ने उत्तराखंड की STF से संपर्क किया.
इसके बाद नयागांव क्षेत्र में नाकेबंदी की गई. आरोपित शिमला बाईपास रोड से हेमकुंड साहिब की तरफ जा रहे थे, इस दौरान ही दोनों राज्यों की पुलिस ने उन्हें रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए नयागांव पुलिस चौकी ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
'लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसे वाला की हत्या की'
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रविवार को DGP पंजाब वीके भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सिद्धू मूसे वाला शाम करीब 4.30 बजे अपने घर से निकले थे. फिर करीब 5.30 बजे वो अपनी गाड़ी में जा रहे थे. सिद्धू मूसे वाला खुद अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ दो आदमी और थे.
DGP ने बताया था कि मूसे वाला की गाड़ी के पीछे से एक और सामने से दो गाड़ियां आईं. फिर उसमें से फायरिंग हुई, जिसमें मूसे वाला को गोली लगी. इसके बाद जब सिद्धू मूसे वाला को हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
DGP के अनुसार यह हत्याकांड गैंगवार का केस लगता है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लकी ने कनाडा से इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. DGP ने बताया कि मूसेवाला के एक मैनेजर शगन प्रीत का नाम विक्की मिद्दुखेड़ा मर्डर केस में था, जो अभी ऑस्ट्रेलिया में है. विक्की खेड़ा मर्डर केस के रिएक्शन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसे वाला की हत्या की है.
बता दें, अगस्त 2021 को मोहाली में दिन दहाड़े विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या की गई थी. कहा जाता है कि विक्की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था. हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)