मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का अंतिम संस्कार आज यानी 31 मई को दोपहर 12 बजे कर दिया गया. अंतिम दर्शन के लिए उनका शव मानसा स्थित उनके पैतृक गांव मूसा में रखा गया था. इस दौरान अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से प्रशंसकों का जन सैलाब उमड़ा. सिद्धू मूसावाले के फैंस और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. इस दौरान मूसेवाला के पिता ने अपनी पगड़ी उतारते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया.
सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड मामले में पंजाब के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर हत्यारों को साजो-सामान मुहैया करवाने का आरोप है. उधर लॉरेंस बिश्नोई को भी दिल्ली पुलिस ने कस्टडी में लिया है. चलिए बताते हैं सिद्धू मूसे वाला पर आज के बड़े अपडेट
फैन ने की सुसाइड करने की कोशिश
सिद्धू मूसे वाला की मौत से आहत उनके एक 19 साल के प्रशंसक अवतार सिंह ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. बता दें कि डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवतार सिंह गायक सिद्धू मूसे वाला का बहुत बड़ा फैन था और उनके नाम की टी-शर्ट पहनता था.
दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
सिद्धू मूसे वाला के मर्डर मामले में इंसाफ के लिए यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदर्शन किया.
मारी गई थीं 24 गोलियां
सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई डरावने खुलासे हुए हैं. सोमवार रात को पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसे वाला की बॉडी का पोस्टमार्टम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू मूसे वाला के शरीर में 24 गोलियों के घाव हैं, जो शरीर के आर-पार हो गई थीं. इसके अलावा सिर की हड्डी में भी एक बुलेट धंसी थी.
हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की और जब हमलावरों को यकीन हो गया कि उनके बचने की कोई गुंजाइश नहीं है, उसके बाद वहां से फरार हो गए.
हत्या का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा.
उसने हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका के जरिए मांग की है कि पंजाब पुलिस राजनीतिक लाभ के लिए उसका एनकाउंटर कर सकती है, ऐसे में उसे सुरक्षा प्रदान की जाए और पंजाब पुलिस को उसे न सौंपा जाए.
बिश्नोई ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, क्योंकि इससे पहले पटियाला हाउस की एनआईए कोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया था.
बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि मैंने अपने मुवक्किल के लिए हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की है. हमने अपनी याचिका में तिहाड़ जेल प्राधिकरण और दिल्ली पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया है कि अगर पंजाब पुलिस ट्रांजिट या प्रोडक्शन रिमांड पर बिश्नोई को पंजाब ले जाने के लिए आती है, तो उसे पूरी सुरक्षा दी जानी चाहिए.
मैंने सिद्धू से मिलने का मौका गंवा दिया- अर्शी खान
बिग बॉस फेम अर्शी खान ने सिद्धू मूसेवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भारत सरकार से प्रतिभाओं को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है. अर्शी का कहना है…
मुझे लगता है कि प्रतिभाओं को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करना हमारी सरकार का कर्तव्य है. यह व्यक्तिगत नुकसान नहीं था बल्कि यह हमारे देश के लिए एक नुकसान था. मेरा मानना है कि सरकार को इसके बारे में कुछ करना चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए. मैं पंजाबी मनोरंजन उद्योग में भी काम किया है और दिनदहाड़े जो हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हो रही हूं.
यह अफगानिस्तान नहीं- करण कुंद्रा
लोकप्रिय अभिनेता करण कुंद्रा ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर मीडिया से बात की
एक ट्वीट का क्या परिणाम होने जा रहा है? हम ट्वीट करते हैं और शोक मनाते हैं लेकिन एक मां ने अपने बेटे को ऐसी भयावह स्थिति में खो दिया. मैंने कुछ वीडियो देखे, इतने भयानक थे कि यह आपके दिल को गहराई से आहत करेगा.करण कुंद्रा, एक्टर
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू को बहुत कम उम्र में काफी शोहरत मिली थी. वह लगभग 27-28 वर्ष का था और उसने काफी नाम कमा लिया था. दिनदहाड़े पंजाब में गोलियां चलाई जा रही हैं, मुझे यह समझ में नहीं आता है. पंजाब पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद सिद्धू की हत्या कर दी गई थी.
ये लोग कौन हैं और यह कैसे हुआ? क्योंकि भारत में, किसी को भी ऐसे ही बंदूकें रखने की अनुमति नहीं है. मुझे क्षमा करें लेकिन यह अफगानिस्तान नहीं है, जहां कोई भी हथियारों के साथ घूम सकता है, यह कैसे हुआ? यह वो पंजाब नहीं है जिसे मैं जानता था.
सिद्धू के साथ हुई मुलाकात याद रखूंगी- हिमांशी खुराना
पंजाबी अभिनेत्री और सिंगर हिमांशी खुराना ने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के साथ अपनी मुलाकात की याद शेयर की. हिमांशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनसे हुई मुलाकात से जुड़ी चीजें शेयर की और कहा कि वह उनके नेक व्यवहार और उस मुलाकात को कभी नहीं भूलेंगी.
उन्होंने पंजाबी भाषा में लिखा कि मैंने आपको गले लगाया और आपको भाई कहा, अगले दिन आपने मेरे लिए कनाडा में एक डिनर रखा. आप मेरे लिए रेस्तरां के बाहर खड़े थे. आप में बहुत ही मासूमियत, नम्रता और सादगी थी, मैं हमारी इस मुलाकात को हमेशा याद रखूंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)